जैसलमेर/नाचना. क्षेत्र के भारेवाला ग्राम पंचायत के रोहिड़ेवाला गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर पुलिस में आमने-सामने मामले दर्ज किए गए है। पुलिस के अनुसार रोहिड़ेवाला निवासी फूलाराम पुत्र रेशमाराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 23 मई को भाजपा की चुनाव में जीत होने पर वे खुशी मनाते हुए एक वाहन से रोहिड़ेवाला से भारेवाला 0 आरडी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रोहिड़़ेवाला निवासी रफीकखां, बशीरखां वगैरह ने उनका रास्ता रोका और मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसी प्रकार रोहिड़ेवाला निवासी रफीकखां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 23 मई को वे अपने मामा के घर रोजा खोल रहे थे। इस दौरान फूलाराम भील सहित अन्य लोग पटाखे छोडऩे लगे। उन्हें मना करने पर वे झगड़ा करने लगे और उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने दोनों मामले आमने-सामने दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सुगनचंद पंवार कर रहे है। गौरतलब है कि इस मामले में वीडियो वायरल हुआ था, जो काफी चर्चा का विषय बना रहा।