13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व उच्च रक्तचाप: एक माह तक चलेंगी जागरूकता गतिविधियां

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर 17 मई से जिले में एक माह तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर 17 मई से जिले में एक माह तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि हृदय रोग और उच्च रक्तचाप वर्तमान समय में असामयिक मृत्यु के प्रमुख कारणों में से हैं। यदि समय रहते जीवनशैली में बदलाव किया जाए तो इनसे होने वाली जटिलताओं और मृत्यु को रोका जा सकता है। इस वर्ष अभियान की थीम ‘कार्डियोवैस्कुलर हैल्थ फॉर एवरीवन’ रखी गई है, जिसके अंतर्गत जिलेभर में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम. डी. सोनी ने बताया कि 17 मई से 16 जून तक चलने वाले अभियान के तहत जिले के सभी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले 10 जिलों को केंद्र सरकार और 5 जिलों को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जागरूकता रैली, वॉल पेंटिंग, बस स्टैंड पर स्वास्थ्य शिविर, सेमिनार, नारा लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कैम्प, वेबिनार और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर एनसीडी क्लिनिक इन गतिविधियों का संचालन करेंगे।