
मातृ सम्मेलन में किया माताओं का पूजन
जैसलमेर. आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को मातृ सम्मेलन व मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माध्यमिक के प्रधानाध्यापक बीरमाराम ने बताया कि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिका प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष आरती मिश्रा ने अतिथि परिचय करवाते हुए स्मारिका व श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। मुख्य वक्ता बालिका शिक्षा अखिल भारतीय सह संयोजिका प्रमिला शर्मा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक चंपा सोलंकी, अध्यक्ष के रूप में ईश्वरी भाटिया, गायत्री परिवार से मनीषा छंगाणी अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मुख्य वक्ता प्रमिला शर्मा ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण करने में नारी की भूमिका का वर्णन किया। मां अपने बच्चों की परवरिश मे पूरा ध्यान रखे तो बालक बालिका प्रत्येक क्षेत्र मे उन्नति कर सकता है। बालक की प्रथम गुरु होने के नाते मां की भूमिका अहम है। उन्होंने बताया कि नारी में नारीत्व का गौरव होना चाहिए एवं मातृत्व के भाव भरे होने चाहिए। बालक को भाषा, बड़ों का आदर सम्मान करना, संस्कार यह सभी अपने माता से ही विरासत में मिलते है। उन्होंने कहा कि नारी समाज में परिवर्तन का ***** रही है। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता व जिला समिति सदस्या मनीषा छंगानी ने बताया कि माता की एक आंख से डांट और दूसरी आंख से प्रेम में संतुलन बनाए रखते हुए बच्चे के सर्वांगीण विकास में माता का सबसे बड़ा सहयोग है। इससे पूर्व मातृ पूजन के लिए नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने दीप मंत्र के साथ अपनी माताओं को तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांधकर, पुष्प अर्पण कर उनका मुंह मीठा करवाया और आरती उतारी। माताओं ने भी अपने पुत्र पुत्रियों को यशस्वी और दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। संचालन हेमलता शर्मा ने किया। इस मौके पर आदर्श शिक्षण संस्थान के सचिव भंवरलाल कुमावत, आदर्श विद्या मंदिर बालिका की प्रधानाध्यापिका अमिता दवे, प्राथमिक भाग के दामोदर गर्ग, बालिका प्रबंध समिति की सदस्य गीता राठौड़, गीता बामणिया, मंजू जोशी आदि उपस्थित रहे। आदर्श विद्या मंदिर बालिका प्रबंध समिति की व्यवस्थापिका रजनी गोपा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
10 Mar 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
