24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: सुखदेव सिंह की हत्या के खिलाफ युवा सडक़ों पर उतरे

श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के विरोध में मंगलवार शाम जैसलमेर में बड़ी संख्या में युवा सडक़ों पर उतर आए।

Google source verification

श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके आवास में घुसकर गोली मारकर हत्या करने के विरोध में मंगलवार शाम जैसलमेर में बड़ी संख्या में युवा सडक़ों पर उतर आए। उन्होंने इस हत्याकांड के खिलाफ कड़े आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए और रास्ता जाम किया। युवाओं ने घटना के विरोध में बुधवार को जैसलमेर बंद का भी आह्वान किया। गौरतलब है कि मंगलवार को दिन दहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस हत्याकांड की सूचना जैसे ही जैसलमेरवासियों को मिली, उनमें रोष देखा गया। विशेषकर राजपूत समाज के युवाओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। शाम के समय युवा एसबीआइ चौराहा पर जमा हुए और वहां टायर जला कर नारेबाजी करते हुए रास्ता जाम किया।