5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

international woman day 2018 : डॉ. ममता ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज किया अपना पूरा शरीर दान

आज पत्रिका उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहा है। जिसने 40 साल की उम्र में भी शादी नहीं की।

4 min read
Google source verification
Mamta

जालौन. आज पत्रिका उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहा है। जिसने 40 साल की उम्र में भी शादी नहीं की। 17 साल पहले एक इंसीडेंट ने उस महिला की जिंदगी को अलग ही मोड़ दे दिया है। महिला अपना पूरा शरीर दान कर चुकी है और इस महिला का नाम है डॉक्टर ममता स्वर्णकार। जो साल में 3 बार अपना रक्तदान भी करती हैं। जालौन के उरई रेलवे स्टेशन रोड के पास रहने वाले कवि मिश्री लाल स्वर्णकार की पुत्री डॉ. ममता स्वर्णकार पेशे से एक शिक्षक हैं और मां शकुंतला सिंह हाउस वाइफ हैं। तीन भाई और दो बहनों के बीच पली बड़ी ममता बचपन से ही पढ़ने में अव्वल रही है। ममता ने पिता की ख्वाहिश के चलते कई बार अपने सपनों से समझौता करना पड़ा।

डॉ. ममता स्वर्णकार बताती है कि मैंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से किया है। संस्कृत विषय से 1999 में एम.ए के दौरान गोल्ड मैडल भी प्राप्त किया। 2005 में शिक्षा शास्त्र से डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। मिडिल क्लास फैमिली होने के बावजूद मम्मी-पापा ने हम सभी भाई-बहनों की अच्छी परवरिश और एजुकेशन में पूरा योगदान दिया है। मेरी दोनों बहनों की शादी हो गई, लेकिन मेरे अंदर हमेशा से कुछ करने की ललक थी। इसलिए मैंने शादी करने से मना कर दिया।

सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था चयन

डॉक्टर ममता स्वर्णकार ने बताया कि उनका सबसे पहले चयन सब इंस्पेक्टर के पद के लिये हुआ था, लेकिन पापा ने उन्हे ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक दिया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और बाद में राजकीय इंटर कालेज रामपुर में टीचिंग के लिए सिलेक्शन हुआ लेकिन घर से दूर होने के कारण वहां भी नहीं भेजा गया और बाद में पीडब्लूडी में स्टेनों के लिए सिलेक्शन हुआ लेकिन पापा की वजह से मैं ये सब जॉब नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि पापा हमेशा कहते थे कि बेटी कुछ भी काम करना इज्जत और नाम रखना। मैंने हमेशा उनका मान रखा। उन्हें टीचिंग लाइन बहुत पसंद थी और मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं अच्छी लगती थी। फिर भी उनके मन को रखने के लिए अध्यापक बन गई।

स्ट्रगल के बजह से नहीं की शादी

लाइफ में लगातार स्ट्रगल की वजह से मैंने कभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा। अब मुझे सोशल वर्क में इतना अच्छा लगता है कि फ्यूचर में भी शादी करने का कोई इरादा नहीं आया।

खेलकूद में रखती हूं रुचि

ममता ने बताया कि खेलकूद में भाग लेना बचपन से ही पसंद था। 8 साल की उम्र में जालौन से चैंपियन रही। रेस लगाना फेवरेट गेम है। साथ ही फुटबॉल और वॉलीबॉल खेलना भी पसंद करती हैं। पढ़ाई के दौरान तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान द्वारा 4 गोल्ड मेडल भी मिल चुके हैं। वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट पीटीआई की पोस्ट पर हैं।

शरीर दान के साथ 31 बार कर चुकी हैं रक्तदान

ममता ने बताया पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नारी सम्मान के दौरान फर्स्ट बॉडी डोनर और ब्लड डोनर के लिए मुझे अवॉर्ड भी मिल चुका है। 5 साल पहले मैं अपनी बॉडी मेडिकल कॉलेज को डोनेट कर चुकी हूं। 31 बार ब्लड डोनेट भी किया है। हर साल 12 जनवरी युवा दिवस, 14 जून और 1 अक्टूबर इसके बाद इमरजेंसी में 4 बार भी ब्लड डोनेट किया है। अब डॉक्टर मुझे इतनी जल्दी-जल्दी ब्लड देने पर मना करते हैं लेकिन मैं इमरजेंसी में ऑन कॉल ब्लड दे देती हूं। उन्होंने बताया कि मेरा एक संकल्प है कि इस जनपद में किसी भी व्यक्ति की मौत खून की कमी से नहीं होने दूंगी।

इसलिए लिया ऐसा फैसला

डा ममता ने बताया कि साल 2001 से मैंने ब्लड डोनेट करने का संकल्प लिया था तब से यह लगातार ब्लड डोनेट करती आ रही हैं। उन्होने बताया कि इसी साल(2001) जब मेरी भाभी को बेटी हुई। उनके पास वाले बेड पर एक महिला दर्द से तड़प रही थी उसे ब्लड की जरूरत थी। ब्लड न मिलने पर उसकी मौत हो गई। मुझे बड़ा अफसोस हुआ कि वहां मौजूद होने के बावजूद मैं उसकी मदद नहीं कर पाई इसी इंसीडेंट ने उनकी लाईफ बदल दी।

दो बेटियों को किया है अडॉप्ट

ममता दो बेटियों को गोद लिये है। दोनों कस्तूरबा में पढ़ती हैं।इनका कहना है कि जालौन में कुछ वृद्ध आश्रम है जिनमें मैं बराबर योगदान करती हूं और इस समय विश्व मानव अधिकार से भी जुड़ी हुई हूं। आने वाले दिनों में जितनी भी लावारिस लाशें मिलेंगी उनका अंतिम संस्कार मेरी महिला टीम करेगी। 6 साल से लगातार पुलिस परामर्श केंद्र में घरेलू समस्याओं पर समझौता करा रही हूं, जिसके लिए हर रविवार पुलिस के साथ बैठती हूं।


बड़ी खबरें

View All

जालौन

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग