
Jalaun Weather: IMD का अलर्ट, 24 घंटे में यूपी के 15 जिलों हो सकती है तेज बारिश
Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे में यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि यूपी के 15 जिलों में अगले 24 घंटे में अतिवृष्टि यानी भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, इटावा, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, उन्नाव में तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस साथ ही महोबा, औरैया, बांदा, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गोंडा, जालौन, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बागपत, मुरादाबाद, शामली, गौतमबुद्घनगर, संभल, मथुरा, सहारनपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
07 Jul 2023 06:39 am
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
