
विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी की मौत, शव रखकर NH 27 किया जाम
जालौन. विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से एक संविदाकर्मी की हाईटेशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। संविदा कर्मी की मौत पर परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होंने शव रखकर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 को जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात बाधित हो गया। हाईवे पर जाम की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तब कहीं जाकर यातायात शुरू हो सका।
मामला कालपी कोतवाली के उसरगांव स्थित हाईवे का है। छौंक गांव का रहने वाला हरीराम जालौन में विद्युत विभाग में संविदा पर लाईन मैन के पद पर तैनात था। रविवार की शाम को बिजली विभाग का ठेकेदार मुन्ना उसे जालौन के एक गांव में लाईन सही कराने ले गया था। ठेकेदार द्वारा लाईन बंद कराकर उससे लाईन ठीक कराना शुरू कर दिया। जब वह पोल पर चढ़कर काम कर रहा था उसी दौरान ठेकेदार और विद्युत विभाग की लापरवाही से लाईन चालू कर दी गई। जिससे वह काम करते समय चिपक गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। सोमवार को जब परिजन विद्युत विभाग और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होने सोमवार की शाम को शव ले जाकर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर रख दिया और जाम लगा लिया और विद्युत विभाग के साथ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे।
जाम लगाने से झांसी-उरई और कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों की रफ्तार रुक गई और एक जगह खड़े हो गये। हाईवे पर जाम लगने की सूचना पर कालपी पुलिस के साथ कालपी एसडीएम सुरेश चन्द्र सोनी मौके पर पहुंचे और उन्होने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन रिपोर्ट दर्ज और मुआवजे की मांग करते रहे। बाद में एसडीएम ने उनकी मांग मानते हुये रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही साथ ही मुआवजा दिलाने की बात कही। जिसके बाद परिजनों ने शव को हटाया तब कही जाकर जाम खुला।
परिजनों का कहना है कि ठेकदेदार और विभाग की लापरवाही से हरीराम की मौत हुयी परिजनों का कहना है कि हरीराम अकेला कमाने वाला था उसके पिता को कैंसर है और उनकी भी देखभाल करता था लेकिन मौत से पूरा घर टूट गया।
वही जाम खुलवाने के बाद कालपी एसडीएम सुरेश चन्द्र सोनी ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दे दिये गये है साथ ही जो शासन से मुआवजा देय होगा मृतक के परिजनों को दिया जायेगा।

Updated on:
15 Aug 2018 02:59 pm
Published on:
15 Aug 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
