
गूगल सर्च में सीएम योगी नंबर वन, माया-ममता और अखिलेश को भी छोड़ा पीछे
जालौन. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गूगल सर्च करने के मामले सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं। इस मामले में योगी आदित्यनाथ न सिर्फ बीजेपी के मुख्यमंत्रियों से आगे हैं, बल्कि विरोधी दल के मुख्यमंत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती को भी पीछे छोड़ दिया है।
गूगल के ताजा सर्च ट्रेंड डेटा के नतीजों के मुताबिक, पिछले एक साल में गूगल से सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। इस लोकप्रियता के मामले में उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी पीछे छोड़ दिया है।
गूगल सर्च ट्रेंड डेटा के मुताबिक, बीजेपी के मुख्मंत्रियों के अलावा सीएम योगी ने गूगल सर्च मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भी पीछे छोड़ दिया है। साथ ही इस मामले में वह सूबे के प्रमुख प्रतिद्वंदी नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से भी आगे निकल गये हैं। बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन इसे एक तरह से सीएम योगी के प्रति लोगों की दिवानगी करार देते हैं।
Published on:
27 Oct 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
