
Keshav Prasad
लखनऊ. 2019 चुनाव से पहले राम मंदिर का वादा पूरा न होता देख हजारों संत भाजपा सरकार से खफा हैं। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) प्रवीण तोगड़िया तो इसको लेकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का भी ऐलान कर चुके हैं। वहीं विपक्ष भी इसको लेकर भाजपा पर हमलावर है। ऐसा देख भाजपा के पदाधिकारी राम मंदिर को चुनाव से पहले बनवाने के पक्ष में बयान देने लगे हैं। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस पर जरूरी टिप्पड़ी की है। आपको बता दें कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले पर रोज सुनवाई होगी।
एक इंटरव्यू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मसले पर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। यदि अदालत में फैसला विपरीत आता है तो हम संसद के दोनों सदनों के माध्यम से कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे।
मंदिर निर्माण हमारे एजेंडे में-
यूपी डिप्टी सीएम ने कहा कि अयोध्या का विकास व राम मंदिर का निर्माण हमारे एजेंडे में है। हम भगवान राम की प्रतिमा भी लगाएंगे और मंदिर भी बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सम्पूर्ण देश चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। राम मंदिर के आंदोलन से जुड़े कई लोगों ने अपना बलिदान दिया है और उनका यह बलिदान जाया नहीं जाएगा। मंदिर निर्माण होकर रहेगा व हम मंदिर निर्माण के लिए तैयार हैं। मंदिर निर्माण के साथ ही हम अयोध्या का विकास भी करेंगे। अयोध्या का विकास करने से हमें कोई नहीं रोक सकता।
डिप्टी सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है जिसका हम जवाब देंगे।
Published on:
28 Oct 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
