22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान को बेरहमी से कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या के बाद बवाल, हत्यारोपी के घर-वाहन फूंके

UP News: यूपी में किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारोपी के घर पर हमला कर दिया और उसकी बाइक और ट्रैक्टर में आग लगा दी। मृतक 34 साल पहले का एक हिस्ट्रीशीटर था।

2 min read
Google source verification

जालौन

image

Aman Pandey

Aug 16, 2024

jallaun news

UP News: जालौन में 34 साल पुराने विवाद में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की बेरहमी से हत्या कर दी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना लगते ही मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर धावा बोलकर आग लगा दी। घर के बाहर खड़े कुछ वाहनों को भी फूंक दिया। बवाल की सूचना पर सीओ कोंच समेत कई थानों का फोर्स गांव पहुंची और काफी मश्क्कत के बाद स्थिति संभाली। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।

वारादात एट थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चमारी में हुई है। जानकारी के मुताबिक, गांव के 52 साल के किसान देव सिंह परिहार गुरुवार शाम को अपने खेत से घर आ रहे थे। उनके पीछे गांव का ही प्रतिपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल भी आ रहा था। जब देव सिंह घर के पास बने सरकारी स्कूल के पास पहुंचे, तभी प्रतिपाल ने पीछे से देव सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलूहान होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर देव सिंह के घर के लोग बाहर निकाले तो उन्हें लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा देखा।

आसपास के थानों ने संभाली स्थिति

गुस्साए देव सिंह के परिजनों ने कृष्ण पाल के घर पर धावा बोल दिया और घर को आग लगा दी। साथ ही घर के बाहर खड़े कई वाहनों को भी फूंक दिया। इससे गांव के हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में सीओ कोंच अर्चना सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचीं। तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से भी फोर्स बुला ली। सीओ के हत्यारोपी को शीघ्र पकड़ने के आश्वासन पर गांववाले शांत हुए और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की प्रांरभिक जांच में घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। खबर लिखे जाने पर पुलिस बल गांव में ही डटा रहा।