
Within 5 days Modi Yogi's dream of 14,850 crores broken Bundelkhand Expressway collapsed officers engaged in shaving
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े बड़े दावे झूठ या फिर कहें कि हवा में दिखने लगे। महज 5 दिन पहले 15,000 करोड़ रुपये की लागत बने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी ने इंटरनेशनल बताते हुए उद्घाटन किया था वह एक पहली ही तेज बारिश भी नहीं झेल पाया। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधोगढ़ के छिरिया सलेमपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर गहरा गड्ढा हो गया है। अब आला अफसरों की टीम एक्प्रेस-वे की लीपापोटी में जुटी है। कई जेसीबी मशीनों से डीएम और यूपीडा अधिकारियों ने दौड़-दौड़ कर सीएम और पीएम की नाक बचाने में लगे हैं।
वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर इस गड्ढे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सरकार ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर निशाना भी साधा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि भारी बारिश की वजह से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से करीब डेढ़ फुट सड़क धंस गई थी।
जेसीबी के साथ पहुंचा अमला
गुरुवार को दिनभर जगह जगह धंसे एक्सप्रेस वे को ठीक करती नजर आई। बता दें कि डीएम चांदनी सिंह ने निर्देश दिए कि जल्दी जल्दी गड्ढे को भरकर सड़क को सही किया जाए। मौके पर डीएम और यूपीडा के तमाम बड़े अफसरों ने पहुंच कर गड्ढे भरवाए।
शुरू हुआ सियासी वार
एक तरफ जहां वरुण गांधी ने भाजपा सरकार को निशाना बनाया तो वहीं, अखिलेश यादन खूब तंज कसे। अखिलेश ने लिखा, ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इनके ट्वीट जवाब भी दिया।
Updated on:
22 Jul 2022 11:21 am
Published on:
22 Jul 2022 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
