27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां 4 किमी के सफर में 40 मिनट समय लेती है ट्रेन

जोधपुर के उप नगरीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी और राई का बाग पहुंचने के बाद कई ट्रेनों को मुख्य स्टेशन पहुंचने में आधे से पौने घण्टे का समय लगता है।

2 min read
Google source verification
railway_station.jpg

गजेंद्र सिंह दहिया/जालोर। जोधपुर के उप नगरीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी और राई का बाग पहुंचने के बाद कई ट्रेनों को मुख्य स्टेशन पहुंचने में आधे से पौने घण्टे का समय लगता है। दो से चार किलोमीटर की दूरी 30 से 40 मिनट में तय हो रही है। वह इसलिए कि जोधपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली नहीं रहते।

उदाहरण के तौर पर भीलड़ी-जोधपुर डेमू ट्रेन का भगत की कोठी पहुंचने का समय रात 8.40 बजे है, लेकिन जोधपुर मुख्य स्टेशन पहुंचने का समय रात 9.20 बजे है। यानी दोनों स्टेशनों के मध्य 4 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। यही डेमू ट्रेन जोधपुर-पालनपुर के लिए शाम को 6 बजे रवाना होती है तब इसका भगत की कोठी पहुंचने का समय केवल एक मिनट रखा है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना: घर बैठे महिलाओं को होगी इनकम, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

महीने में एक बार भी 8.40 पर नहीं आई भगत की कोठी
रेलवे ट्रेफिक अधिक होने, डबल लाइन का अभाव होने और मालगाड़ियां अधिक चलने की वजह से पैसेंजर ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं। भीलड़ी-जोधपुर ट्रेन बीते एक महीने में कभी भी रात 8.40 बजे भगत की कोठी नहीं आई है।

भगत की कोठी व राई का बाग में इंतजार करते रहते हैं यात्री
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्म और छह ट्रेक हैं। रात के समय ट्रेनें अधिक संचालित होने से बाहर से आनी वाले ट्रेनों को जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे में ट्रेनों को भगत की कोठी व राई काब बाग अथवा आउटर पर खड़ा कर दिया जाता है। यात्री जोधपुर पहुंचने के बावजूद ट्रेन में बैठे रहने को मजबूर होते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां पेड़ पर बना तीन मंजिला मकान, हवा के साथ झूलता है आशियाना

ट्रेनों को दिया है रिकवरी टाइम
ट्रेफिक अधिक होने, प्लेटफॉर्म कम होने और ट्रेनों को तय समय पर पहुंचाने की जद में रेलवे ने कई शहरों में उपनगरीय स्टेशन से मुख्य स्टेशन तक ट्रेनों के शेड्यूल टाइम में आधे से पौने घण्टे का अंतर रखा है ताकि ट्रेनों को लेट होने से बचाया जा सके इसलिए गंतव्य स्थल पर पहुंचते-पहुंचते अधिकांश ट्रेनें अपने तय समय पर आ ही जाती हैं। वास्तविकता में ट्रेफिक अधिक होने और संसाधन कम पड़ने से ट्रेनें लेट होती है। कागजों में ट्रेनों को समय पर दिखाने के लिए रिकवरी टाइम ज्यादा रखा है।

जोधपुर में ट्रेनें पहुंचने का निर्धांरित समय

ट्रेन भगत की कोठी/राईका बाग मुख्य स्टेशन

भीलड़ी-जोधपुर रात 8.40 रात 9.20

साबरमती-जोधपुर दोपहर 2.26 दोपहर 2.55

पालनपुर-जोधपुर दोपहर 12.10 दोपहर 12.35

बिलासपुर-भ.की कोठी दोपहर 3.00 दोपहर 2.30

जम्मूतवी-बाड़मेर रात 10.18 रात 10.45

शालीमार एक्सप्रेस रात 10.18 रात 10.45

रणथम्भोर एक्सप्रेस रात 9.34 रात 10.15

विशाखापट्टनम-बीजेकेटी शाम 7.50 शाम 7.25

भोपाल-जोधपुर शाम 5.57 शाम 6.30

मन्नारगुड़ी-बीजेकेटी दोपहर 2.00 दोपहर 2.30

तिरुचिरापल्ली हमसफर सुबह 7.00 सुबह 6.25

जयपुर-जोधपुर सुबह 10.28 सुबह 11.05

(जयपुर रुट से आने वाली कुछ ट्रेन मुख्य स्टेशन पहुंचने के बाद आगे भगत की कोठी भी जाती है।)

यह रिकवरी टाइम है। लंबी दूरी की ट्रेन बीच में कई जगह लेट हो जाती है। ऐसे में समय पूरा करने के लिए शेड्यूल में इतना बड़ा अंतर रखा जाता है।
जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, जोधपुर