
सुंधामाता तीर्थ पर भजन संध्या
सुंधामाता (भीनमाल). शारदीय नवरात्र के तहत सुंधामाता तीर्थ पर चामुंडा माता ट्रस्ट की ओर से पांच दिवसीय भजन संध्या के तहत बुधवार रात को भजन संध्या हुई। शरद पूर्र्णिमा को आयोजित भजन संध्या में मंदिर परिसर श्रोताओं से पूरी तरह खचाखच भर गया।
भजन संध्या का शुभारंभ गायक कलाकार जीवन बारोट ने गणपति वंदना से किया। इसके बाद उन्होंने चामुण्डा सुंधा गढ़ वाली..., भेरूजी लटीयाळा..., भजनों की उम्दा प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं भजन संध्या में गायिका रेखा डांगी ने सिमरो देवी शारदा..., सुंधा माथे थारो धाम..., देवा में देवी बड़ी में नमती आवी रे..., थे माता जी आवो... के भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चली भजन संध्या में मनोज रिया एण्ड पार्टी दिली ने गणपति की जाकी..., महाकाली भस्म आरती..., भगवान शिव की झाकी..., कृष्ण सुदामा की झांकी..., वही देशभक्ति गीता पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। भजन संध्या के समापन पर ट्रस्ट की ओर से कलाकारो को सुंधामाता की तस्वीर भेंट की। इस मौके ट्रस्ट के व्यवस्थापक महेन्द्रसिंह देवल, महंत अमरनाथ, सोहनमल सोनी, जितेन्द्रसिंह, उतमगिरी, देवेंद्रसिंह, दिलीपसिंह, पप्पू बोहरा, महंत प्रेमपुरी, दिनेश भट्ट, कमलेश भट्ट सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। मंच संचालन मीठालाल ने किया।
दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
पूर्णिमा पर दिनभर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ, जो देररात तक जारी रहा। भजन संध्या के दौरान मंदिर परिसर में मेले-सा माहौल रहा। मंदिर में राजस्थाान, गुजरात, महाराष्ट सहित अन्य प्रांतों से हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए माकूल व्यवस्था की गई।
संतोषी माता मंदिर में पूर्णिमा पर भजन-जागरण
शहर के धोराढ़ाल स्थित संतोषी माता मंदिर में शरण पूर्णिमा पर सत्संग सेवा समिति की ओर से भजन संध्या हुई। भजन संध्या में वीणा भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खीर का प्रसाद वितरण किया गया। देर रात तक चली भजन संध्या में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। पालिका उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, समिति सचिव जेसाराम, भाजपा नेता भीमाराम घांची सहित कई मौजूद थे।
Published on:
26 Oct 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
