24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं देखा होगा पुलिस का यह रूप, पुजारी की बेटी के विवाह में मायरा भरा

मंदिर के पुजारी के बेटी में थाना स्टाफ ने मायरा भरकर समाजसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification
bhinmal_police_filled_mayra.jpg

Jalore Bhinmal Police News : भीनमाल (जालोर)। थाने में स्थित माताजी मंदिर के पुजारी के बेटी में थाना स्टाफ ने मायरा भरकर समाजसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। थाना स्टाफ ने सभी के सहयोग से एक लाख 25 हजार रुपए की राशि भेंट की। सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने शादी समारोह में शिरकत की।

पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि थाने में स्थित चामुण्डा माताजी मंदिर के पुजारी सुरेश दवे की पुत्री की शादी थी। वह अपनी पुत्री के विवाह को लेकर निमंत्रण देने के लिए आए थे तो सभी स्टाफ ने मिलकर मायरा भरने की बात कही।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां अनार की बम्पर पैदावार, एक हेक्टेयर में 30 टन फल लगे

इसके बाद सभी ने मिलकर एक लाख 25 हजार रुपए एकत्रित कर पुजारी की पुत्री के विवाह में मायरा भरा। मायरा में 1 लाख 25 हजार नकद और कपड़े इत्यादि प्रदान किए। मायरेदारों का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : दस वर्ष आंगनबाड़ी संभाली, अब थानेदार, जानें हेमलता चौधरी के संघर्ष की कहानी

इस मौके पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह चंपावत, उप निरीक्षक भैरूसिंह सोलंकी, एएसाई किशनाराम, हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कस्तुराराम चौधरी, पूनमाराम, भूराराम चौधरी, सुरेश कुमार, लक्ष्मणराम भरत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।