6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन से लापता पुजारी का शव लोहे की टंकी में मिला, कुटिया से बदबू आई तो हुआ खुलासा

जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंसेरी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में एक कुटिया में पुजारी का सड़ा गला शव मिला। पुजारी करीब सात दिन से लापता था। पुत्र तलाश करता मंदिर पहुंचा तो लोही की टंकी में शव मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
Body of priest missing for seven days found in jalore

जालोर। जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंसेरी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में एक कुटिया में पुजारी का सड़ा गला शव मिला। पुजारी करीब सात दिन से लापता था। पुत्र तलाश करता मंदिर पहुंचा तो लोही की टंकी में शव मिला। मामले में मृतक गजाराम पुरोहित (गजा महाराज) (80) के पुत्र भवानी शंकर ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता पिछले 30 साल से गांव के निकट कुटिया बनाकर भक्ति कर रहे थे।

29 अक्टूबर को वह घी और खाद्य सामग्री देने गया। अन्य लोग व ग्रामीण भी जाया करते थे। बुधवार को उसके बड़े भाई करणाराम आए तब कमरे के ताला लगा था। उन्हें लगा कि गजाराम भ्रमण पर गए होंगे। तलाश के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली। पूरे घटनाक्रम के बीच 6 नवंबर को हम कुटिया आए तो वहां बदबू आ रही थी। कुटिया पर ताला लगा होने पर शक हुआ। तीनों भाइयों ने मिलकर ताला तोडकऱ दरवाजा खोला तो अंदर फर्श पर खून था और बदबू आ रही थी, लेकिन कोई अंदर नहीं था।

कुटिया के अंदर लोहे की टंकी (कोठी) थी। उसे खोला तो ऊपर बिस्तर था और उसके नीचे पिता गजाराम (गजा महाराज) का शव था। सूचना पर उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण, जसवंतपुरा थाना अधिकारी चंद्रवीरसिंह मौजूद रहे।

जांच कर रहे है
परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करने के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
हिम्मत चारण, पुलिस उप अधीक्षक, भीनमाल