
anil kapoor fanney khan in legal trouble vashu bhagnani moves sc
जालोर
बॅालीवुड स्टार अनिल कपूर और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे के बाद एक साथ पर्दे पर फिर नज़र आएंगे। फिल्म 'फन्ने खां' में ये दोनों एक साथ नज़र आने वाले हैं।
ये फिल्म 3 अगस्त को यानी की कल सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर राजस्थान समेत पूरे देश के लोगों में क्रेज़ देखने को मिल रहा है। फिल्म Fanney Khan ने पूरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा है। इस फिल्म का क्रेज तो ट्रेलर आने पर ही फैंस में देखने को मिल गया था।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म को देखने के लिए फैंस ने एडवांस बुकिंग की भी करा ली है, ताकि इस फिल्म को देखे बिना न रह जाएं। इस फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि फन्ने खां के सामने और दो फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। लेकिन फन्ने खां इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने वाली है। इस फिल्म का निर्दर्शन अतुल मांजरेकर ने किया है।
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को देखने के लिए राजस्थान के साथ- साथ देश भर के थिएटर्स में फैंस का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ये फिल्म पहले दिन अच्छा कमाई कर सकती है। बता दें कि इन दिनों कई फिल्मों को लेकर ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर सुनने को मिली थी की फिल्म को रिलीज़ होने से पहले ही hd प्रिंट में डाउनलोड किया जा रहा है।
गौतलाब है की फिल्म संजू और फिल्म 'Dhadak' को लेकर भी सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैली हुई थी। लेकिन ये सच है या फिर झूठ इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। ऐसी ही अफवाह फिल्म Fanney Khan को लेकर सामने आ रही है की इसे इंटरनेट के माधयम से hd प्रिंट में डाउनलोड किया जा सकता है।
बता दें कि इस फिल्म के जारिए लंबे समय के बाद एक साथ अनिल कूपर और ऐश्वर्या राय काम करते हुए नजर आएंगे। साथ ही फिल्म से एक यंग एक्ट्रेस पीहू संद भी बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
Published on:
02 Aug 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
