
फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर खरीफ 2023 में बिपरजॉय तूफान से हुए नुकसान के अनुदान को लेकर जानकारी दी। विधायक राजपुरोहित ने कहा कि आहोर विधानसभा क्षेत्र में बिपरजॉय तूफान के दौरान फसलों को हुए नुकसान को लेकर अब तक करीब 34 हजार किसानों के खाते में अनुदान राशि जमा होने की प्रक्रिया चल रही है।
विधायक ने कहा कि कई किसानों की ओर से पोर्टल पर नुकसान को लेकर जानकारी दर्ज नहीं होने से पोर्टल को एक बार पूर्व में खोला गया था। जिसमें वंचित कई किसानों ने गिरदावरी व आवश्यक दस्तावेज पटवारी के मार्फत अपलोड करवाए थे। उन्होंने बताया कि भाद्राजून तहसील के 14 हजार 329 और आहोर तहसील के 20 हजार 254 किसानों के लिए चालीस करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
यह वीडियो भी देखें
विधायक राजपुरोहित ने बताया कि विभिन्न गांवों के कई किसान दूसरी बार पोर्टल खोलने के बावजूद पटवारी के पास आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने से बाकी रह गए थे। उनके लिए जून माह में एक बार फिर से पोर्टल खुलवाया गया था, जिसमें अभी तक आहोर उपखंड के करीब चार हजार किसानों ने पटवारी के माध्यम से दस्तावेज अपलोड करवाए है। ऐसे में इन किसानों के खाते में भी शीघ्र ही बिपरजॉय तूफान के दौरान हुए नुकसान के लिए खरीफ 2023 की अनुदान राशि जमा हो जाएगी।
Updated on:
28 Jun 2025 04:11 pm
Published on:
28 Jun 2025 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
