29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सरकारी टीचर ने खाना बनाने नाबालिग को बुलाया घर, फिर की हैवानियत; बनाया अश्लील वीडियो

Rajasthan crime: टीचर ने खाना बनाने के लिए नाबालिग को अपने घर पर बुलाया और धमकाकर बलात्कार किया। फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
harassment case

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो- पत्रिका)

जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में सरकारी स्कूल के टीचर की हैवानियत का मामला सामने आया है। टीचर ने खाना बनाने के लिए नाबालिग को अपने घर पर बुलाया और धमकाकर बलात्कार किया। फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार रात शिक्षक मौका पाकर लड़की के घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। लड़की की चीख पुकार सुनकर घरवाले जाग गए। हालांकि, शिक्षक मौके से फरार हो चुका था। इसके बाद लड़की ने परिजनों को आपबीती बयां की। इस मामले में युवती ने परिजनों ने बागरा पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।

चार महीने पहले किया था ब्लात्कार

पीड़िता ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि व्याख्याता मंगलाराम ने चार महीने पहले खाना बनाने के लिए अपने घर पर बुलाया था। इस दौरान उसके साथ जबरन ब्लात्कार किया, तब वह नाबालिग थी। अश्लील वीडियो भी बनाया था। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

लड़की पीहर आई तो रात को घर में घुसा

पीड़िता ने आगे बताया कि 28 मई 2025 को शादी के बाद वह सुसराल चली गई। लेकिन, जब वापस पीहर आई तो टीचर ने उस पर मिलने का दबाव बनाया। जब इनकार किया तो वह बुधवार रात घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा।

यह भी पढ़ें: 32 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के 40 साल बाद पति की हत्या; राजस्थान के 3 खौफनाक मर्डर जिनकी वजह बने अवैध संबंध

मामले की जांच में जुटी पुलिस

लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले मौके पर पहुंचे। लेकिन, उससे पहले ही मंगलाराम मौके से भाग छूटा। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच महिला थानाधिकारी अनु चौधरी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: फ्लैट में पांच विदेशी युवतियां पकड़ी, एक गर्भवती को एम्स में कराया भर्ती; फ्लैट मालिक के खिलाफ FIR दर्ज