18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के अवैध संबंध से नाराज था, पता चला तो पति ने उठाया खौफनाक कदम

बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियाणा-काणदर मार्ग पर शनिवार देर रात को युवक की हत्या के प्रकरण का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
jalore

जालोर। बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियाणा-काणदर मार्ग पर शनिवार देर रात को युवक की हत्या के प्रकरण का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामला अवैध संबंध से जुड़ा है और इसी कारण से युवक ने अपने साथी को मार डाला। इससे पूर्व ईंट भट्टे पर संदिग्ध परिस्थितियों में डामराराम पुत्र सगताराम भील का खून से सना शव पड़ा था। परिस्थितियों को देखते हुए पिता सगताराम ने हत्या की आशंका जताई।

जिस पर थाना प्रभारी ने मौका मुआयना करते हुए ईंट भट्टे पर काम करने वाले अन्य मजदूरों से मौखिक पूछताछ कर तकनीकी सहायता से पड़ताल के बाद बनाराम पुत्र गाजीराम भील निवासी शहीदों का तला पीएस बजराड (बाड़मेर) से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल की।

अवैध संबंध बना हत्या का कारण
पुलिस अनुसंधान में सामने आया है कि मृतक डामराराम के आरोपी बनाराम की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिससे वह आहत था। ये सभी एक ही ईंट भट्टे पर काम करते थे। इधर, बनाराम ने डामराराम और स्वयं की पत्नी को कई बार संदिग्ध परिस्थितियों में साथ देख लिया था। जिसके बाद वह काफी आक्रोशित था।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच 19 मई को रात 2 बजे के आस पास बनाराम ने ट्रोली में सोये मृतक की लोहे की राड से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

बरलूट पुलिस भी बनी सहयोगी
संदिग्ध मौत के प्रकरण के बाद पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग ने भी मौका मुआयना किया। इधर, आरोपी की गिरफ्तारी में बरलूट थाने का स्टॉफ का सहयोग लेकर उसे गिरफ्तार किया गया।