
- जालोर शहर के पोलजी नगर क्षेत्र में कार्रवाई
जालोर. शहर में देह व्यापार के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया। एएसपी अनुकृति उज्जैनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ओर डीएसटी टीम ने पोलजी नगर में आदर्श नगर की तरफ जाने वाली गली में रहवासी मकन पर शिकायत के बाद दबिश दी। मकान के ऊपरी हिस्से में पश्चिम बंगाल से वैश्यावृत्ति के लिए लाई गई तीन युवतियां और एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां काफी समय से देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने मौके से अनैतिक देह व्यापार में लिप्त मुस्कान शेख पत्नी अजीत शेख मुसलमान, निवासी राजपथनगर, निमचंदगढ़, दिल्ली, फरीदा परवीन पत्नी शेख छोटू मुसलमान, निवासी एम डी अली रोड, जनमसीद मलीपुरा सीटी पारुपूरा 24 परगना पश्चिम बंगाल, समीना खातून पत्नी रोबिउल मुसलमान, निवासी पीरगा, कुतुबगंज, पुलिस थाना कुखरिया, जिला मालद पश्चिम बंगाल एवं एक युवक ललित पुत्र मोहनलाल माली निवासी सामतीपुरा रोड़ बेरा ढीबड़ा लेटा जालोर को गिरफ्तार किया।
होटल और स्पा भी शक के दायरे में
कुछ दिन पूर्व ही भीनमाल में देह व्यापार का बड़ा रैकट पुलिस ने पकड़ा था। यहां स्पा पर यह अवैध और अनैतिक कार्य चल रहा था। जालोर में भी इसी तरह के स्पा की भरमार है, जहां पर इसी तरह की आहट आ रही है। अधिकतर स्पा सेंटर औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण और सामतीपुरा रोड पर है। जहां पर आज तक पुलिस की ओर से जांच पड़ताल नहीं की गई है। हालांकि होटल पर पुलिस की ओर से पिछले सालों में संदिग्ध गतिविधियों पर दबिश जरुर दी गई थी। सीधे तौर पर शांत कहे जाने वाले और धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में अपनी खास पहचान रखने वाले जालोर में एक बदनुमा दाग है और इस तरह के मामलों में पुलिस को सतर्क होकर सिलसिलेवार कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि अनैतिक कार्य और गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके।
कहां से नेटवर्क जांच का विषय
मामले में सीधे तौर पर यह प्रश्न अहम है कि पश्चिम बंगाल से देह व्यापार के लिए ये युवतियां जालोर तक कैसे पहुंची और कब से यह अनैतिक कार्य यहां चल रहा था। सीधे तौर पर यह संकेत है कि स्थानीय स्तर से भी कोई व्यक्ति इस रैकेट को च ला रहा था, जिसकी गिरफ्तारी भी अनिवार्य है ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके।
Published on:
19 Apr 2022 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
