scriptशान से फहराया तिरंगा | indipendence day celebrate in jalore | Patrika News

शान से फहराया तिरंगा

locationजालोरPublished: Aug 15, 2018 10:58:20 am

जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया 7२वां स्वाधीनता दिवस समारोह…

indipendence day

शान से फहराया तिरंगा

जालोर. जिले भर में 7२वां स्वाधीनता दिवस समारोह बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्टेडियम मेंं आयोजित मुख्य समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपना जीवन न्योछावर करने वाले शहीदों को याद किया। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को इनमें सहभागी बनकर राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। एडीएम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इसके बाद स्टेडियम मैदान में गेर नृत्य, स्कूली छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। जिसकी सभी ने सराहना की। वहीं एनसीसी केडेट्स व विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। जिसमें अव्वल रहने वालों को शील्ड दी गई। इसी तरह विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन भी किया। समारोह में विशेष योग्यजन आयोग के आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेंद्र देवासी, विधायक अमृता मेघवाल, पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, रामलाल मेघवाल, प्रधान संतोष कुमारी, जिला कलक्टर डॉ. बीएल कोठारी, एसपी विकास शर्मा, एसडीएम राजेंद्रसिंह व सभापति भंवरलाल माली समेत कई लोग मौजूद रहे। इधर, कलक्ट्री में जिला कलक्टर कोठारी, न्यायालय में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जिला अभिभाषक कार्यालय पर अध्यक्ष व पेंशनर कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया गया। दोपहर को मैत्री मैच भी हुए।
ये रहे परिणाम
स्टेडियम मैदान में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के बाद परिणाम जारी किए गए। इसके तहत व्यायाम प्रदर्शन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक ने पहला स्थान प्राप्त किया व शांति बाल निकेतन दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह परेड व मार्च पास्ट में एनसीसी सीनियर ने पहला व दूसरा स्थान मेघवाल समाज छात्रावास के छात्रों ने पाया।
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान स्काउट सीओ निशुकंवर व दौलत कंवर के निर्देशन में स्काउट गाइड ने पिरामिड प्रदर्शन किया। वहीं सांडण के गेरियों ने आकर्षक गेर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी तरह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक की बालिकाओं ने कण-कण सूं गूंजे राजस्थान… गीत पर सामूहिक नृत्य पेश किया। जिसे सभी ने सराहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो