1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनोग्राफी सेंटर्स पर लगे एक्टिव ट्रैकर और जीपीएस की जांच

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
सोनोग्राफी सेंटर्स पर लगे एक्टिव ट्रैकर और जीपीएस की जांच

सोनोग्राफी सेंटर्स पर लगे एक्टिव ट्रैकर और जीपीएस की जांच

जालोर. जिला मुख्यालय पर संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स का शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. गजेंद्रसिंह देवल ने टीम सहित निरीक्षण कर संचालकों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ देवल ने शहर स्थित जगदम्बा हॉस्पिटल व आयुषी गुजरात हॉस्पिटल में संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स में फार्म एफ, रजिस्टर, ऐक्टिव ट्रैकर व जीपीएस का निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। सभी सेंटर्स पर किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि भ्रूण परीक्षण की शिकायत दर्ज करवाने के लिए राज्य स्तर पर वाट्सअप नम्बर 9799997795 जारी किए गए हैं। जिसका अधिकाधिक प्रसार प्रचार करने के निर्देश दिए। इस दौरान जान मोहम्मद, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी शंकर सुथार व डीईओ पीसीपीएनडीटी ललित कुमार साथ थे।
स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण
इसी तरह सीएमएचओ डॉ. देवल ने शहर स्थित स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्रग वेयर हाउस, औषधि नियंत्रण कार्यालय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय, औषधि भण्डार, टीकाकरण रूम, हेल्थ स्वास्थ्य कार्यालय, राजपत्रित, अराजपत्रित व लेखा शाखा का निरीक्षण किया। जिसमें समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने के निर्देश दिए। वहीं ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस मौके सहायक प्रशाशनिक अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, फार्मासिस्ट रामस्वरूप बुनकर व दामोदरसिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।