
Police Recruitment 2023
जालोर। नए साल पर जालोर जिले की पुलिस के खुशखबरी है। पुलिसकर्मियों के लिए दो जनवरी से साप्ताहिक अवकाश योजना लागू हो रही है। जिले के पुलिस कप्तान ने सभी 18 पुलिस थानों के 800 से अधिक पुलिसकर्मियों के लिए यह योजना एक साथ लागू कर दी है। मकर संक्रांति तक सभी पुलिसकर्मी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।
देश की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस को भी अन्य महकमों की तरह साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो रहा है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में बढ़ोतरी के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के निवर्हन और हौंसला अफजाई के लिए पुलिस महानिदेशक डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की जा रही है। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में कुछेक जिलों ने यह योजना शुरू भी कर दी। कुछ ने पायलट प्रोजेक्ट पर तौर पर एक पुलिस थाने को चुना तो कुछ ने सभी थानों में एक साथ योजना लागू कर दी है।
यह रहेगी व्यवस्था
थाने में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश मिलेगा।
थानाधिकारी विवेक से पुलिसकर्मियों की सुविधा के हिसाब से अवकाश का दिन व पुलिसकर्मी का चयन करेंगे।
थाने की नफरी के हिसाब से उचित अनुपात में साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। जिसकी अवधि सुबह 8 से दूसरे दिन आठ बजे तक रहेगी।
सामान्तया रात्रि गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को दूसरे दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। जो स्वीकृत अवकाश के साथ प्रदान नहीं किया जाएगा।
पूरे थाने के स्टाफ को ग्रुप में बांटा जाएगा और ग्रुप के अनुसार पुलिसकर्मी को अवकाश दिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था अथवा अति आवश्यक राजकार्य के दौरान साप्ताहिक अवकाश निरस्त कर सकेंगे।
साप्ताहिक अवकाश असंक्रमणीय पद्धति से देय होगा। यानि राजकार्य कार्य के चलते किसी सप्ताह में अवकाश न मिलने पर अगले सप्ताह में जोड़ा नहीं जाएगा।
इनका कहना...
नए साल के मौके पर दो जनवरी से यह व्यवस्था पूरे जिले में लागू की जा रही है। 14 जनवरी तक इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।
हर्षवर्द्धन अग्रवाला, पुलिस अधीक्षक जालोर
Published on:
01 Jan 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
