18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव की करारी हार, जानिए जीतते ही क्या बोले लुंबाराम चौधरी

Jalore-Sirohi Lok Sabha Election Results: जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 22.89 लाख वोटर्स हैं

2 min read
Google source verification

Jalore-Sirohi Lok Sabha Election Results: जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मात दी है। वहीं जीत के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं और मुझे पता था कि किसान की हैसियत से सारे किसान मेरे साथ रहेंगे और ये आज आपको दिखा है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ये जीत पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और जनता की है। जालोर सिरोही को लेकर लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की है। इस संबंध में मैंने पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की थी और उन्होंने इस समस्या के हल के लिए आश्वस्त भी किया था। हमने पीएम मोदी को भी इस समस्या से अवगत करा दिया है।

फैक्ट फाइल

  • 2297328 मतदाता जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में
  • 1444323 मतदाताओं ने किया था मतदान
  • 753197 पुरुष मतदाताओं ने किया मतदान
  • 691655 महिला मतदाताओं ने किया मतदान
  • 62.95 प्रतिशत जालोर में रहा मतदान प्रतिशत
  • 63.33 प्रतिशत सिरोही का रहा मतदान प्रतिशत

आपको बता दें कि वैभव गहलोत इससे पहले जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके है। यहां 26 अप्रेल को मतदान हुआ था और कुल 62.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 22.89 लाख वोटर्स हैं। जालोर-सिरोही अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। इनकी संख्या 8 लाख से अधिक है। वहीं, सामान्य वर्ग में कलबी(पटेल) तीन लाख, देवासी 2.10 लाख, मूल ओबीसी 4 लाख, राजपूत व भोमिया 1.50 लाख, ब्राह्रमण व वैश्य सहित अन्य सवर्ण 3.20 लाख व मुस्लिम नब्बे हजार प्रमुख मतदाता है। जालोर लोकसभा सीट पर साल 2019 के आंकड़े की बात करें तो बीजेपी पार्टी के देवजी पटेल ने 7,72,383 वोटों से जीत हासिल की थी। उनके सामने कांग्रेस पार्टी के रतन देवासी रहे थे। जीत का अंतर 2,61,020 वोट का रहा था।