
Ahore College
आहोर. राज्य सरकार की ओर से आहोर क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में बढ़ावा देनेे के लिए भले ही आहोर में राजकीय महाविद्यालय खोला हो, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया है। न तो कॉलेज का स्थाई भवन हैओर ना ही विषय व्याख्याताओं को लगाया जा रहा है। इस वर्ष तक 454 विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश तो दिया है, लेकिन कॉलेज छात्रावास में संचालित होने के साथ ही विद्यार्थियों के बैठने के लिए कक्षा-कक्ष भी पर्याप्त नहीं है। कक्षा-कक्ष छोटे होने से विद्यार्थियों को बैठने में भी परेशानी हो रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कॉलेज के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी कितने सजग है। कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से बार-बार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी महज आश्वासन ही दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता नजर आ रहा हैं। राजकीय महाविद्यालय में शुरू से ही शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्वीकृत पदों पर व्याख्याताओं समेत अन्य कार्मिकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। आलम यह है कॉलेज महज दो व्याख्याताओं के भरोसे चल रहा है। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। कॉलेज में अध्ययन करने के लिए विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रवेश लिया था। कॉलेज खुले ये तीसरा साल है, लेकिन कॉलेज सुविधाओं को मोहताज है।कॉलेज में व्याख्याताओं समेत अन्य कार्मिकों का टोटा बना हुआ हैं। विषय व्याख्याताओं के अभाव में विद्यार्थियों को कॉलेज में बिना कालांश लिए ही निराश लौटना पड़ रहा है।
इन विषयों में दिया प्रवेश
यहां बीए में संस्कृत, हिन्दी साहित्य, भूगोल, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास व समाज शास्त्र विषय संचालित है। लेकिन वर्तमान में मात्र दो व्याख्याता ही लगे हुए हैंं। विषय व्याख्याताओं का अभाव बना हुआ है। इसके अलावा अन्य कार्मिकों के भी पद रिक्त पड़े है। जिससे विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे है।
स्वयं का नहीं है भवन
राजकीय महाविद्यालय के स्वयं का का भवन नहीं है। कॉलेज स्वीकृत होने पर आनन-फानन में कॉलेज को आदर्श राउमावि के खेल मैदान में स्थित राजकीय छात्रावास भवन में शुरू किया गया। यहां विभिन्न सुविधाओं का अभाव है। यहां विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए पर्याप्त कक्षा-कक्षों का अभाव बना हुआ है। यहां बने कक्षा कक्ष बेहद छोटे है। यहां पेयजल व शौचालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं है।
आन्दोलन करेंगे
कॉलेज में व्याख्याताओं की नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी की ओर से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया गया। लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। शीघ्र नियुक्ति नहीं होने पर छात्र संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
-पप्पूसिंह दहिया, छात्रसंघ अध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय, आहोर
गेट बंद कर करेंगे विरोध प्रदर्शन
कॉलेज में शीघ्र ही व्याख्याताओं समेत अन्य कार्मिकों की नियुक्ति नहीं होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों की ओर से कॉलेज का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
-प्रवीण माली, छात्रसंघ उपाध्यक्ष, आहोर कॉलेज
Updated on:
18 Nov 2017 11:51 am
Published on:
18 Nov 2017 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
