28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, पीहर वालों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

एसआई नरपतसिंह ने बताया कि चरली गांव में रेखा (38) पत्नी प्रकाश मेघवाल का शव मकान में फंदे पर झूलता हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को आहोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Married woman dies

पुलिस जीप- फाइल फोटो, पत्रिका

राजस्थान के आहोर थाना क्षेत्र के चरली में स्थित एक मकान में विवाहिता का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एसआई नरपतसिंह ने बताया कि चरली गांव में रेखा (38) पत्नी प्रकाश मेघवाल का शव मकान में फंदे पर झूलता हुआ मिला।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को आहोर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर, मृतका के पीहर वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

यह वीडियो भी देखें

तीन गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शादी समारोह में अफीम की मनुहार के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी देवेंद्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पुरुषोतम पुत्र हरीराम पुरोहित निवासी वासण चौहान की बहन की शादी में आए हुए मेहमानों को अफीम मनुहार करने की सूचना पर दबिश दी।

पुलिस टीम पुरुषोतम के घर पहुंची, जहां शादी के प्रोग्राम में आए बंधाणियों को मनुवार कर रहे अजमलराम पुरोहित निवासी वासण चौहान, पुरुषोत्तम पुरोहित निवासी वासण चौहान, डायाराम पुरोहित निवासी वासण चौहान को गिरतार कर उनके कब्जे से अफीम का दूध छानने में प्रयुक्त एक सफेद कपड़ा व अफीम का दूध गालने में प्रयुक्त सामग्री (एक छोटा भगोला, एक स्टील का जग, एक लौटा, व पांच स्टील की छोटी कटोरी) को जब्त करने के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- जिस रात दूसरे मर्द के साथ पत्नी को देखा…, उसी रात पति के साथ हो गया कांड, 10 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव