
प्रतीकात्मक तस्वीर
जालोर/चितलवाना। राजस्थान के जालोर जिले के झाब निवासी एक पिता ने एसडीएम चितलवाना को कलक्टर के नाम ज्ञापन पेश कर अपनी भगवैया पत्नी को दस्तयाब करने की गुहार लगाई है। पीड़ित भगाराम ने पीड़ा बयां करते हुए बताया कि उसकी पत्नी पांच बच्चों को छोडकऱ प्रेमी संग भाग गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके मैलावास गांव की सरहद में एक खेत में काश्त किया हुआ था।
पास ही के खेत में पड़ौसी खेत में कोलिया की गढ़ी होथीगांव निवासी केवलाराम पुत्र मेघाराम कोली व अन्य लोगों के भी खेती की गई थी। इनका उसके खेत पर आना जाना रहता था। आरोप है कि दो माह पूर्व उसकी पत्नी को आरोपी केवलाराम ने बाबूलाल, अमराराम व मकनाराम के सहयोग भगा ले गया। आरोप है कि गहने चोरी कर ले जाने का प्रकरण भी दर्ज है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस मौके पर झाब सरपंच जनकसिंह, सुरेन्द्रसिंह, भवानीसिंह, गणपतलाल, मेहराराम, सांवलाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों के संग धरने की दी चेतावनी
झाब निवासी भगाराम मेघवाल ने महिला को शादी की नीयत से उठाकर ले जाने के मामले में दो माह से खुलासा नहीं होने पर झाब के ग्रामीणों के संग 16 अगस्त से धरने पर बैठने की चेतावनी दी गई।
Published on:
11 Aug 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
