6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई पत्नी, सरकार के पास पंहुचा पति

राजस्थान के जालोर जिले के झाब निवासी एक पिता ने एसडीएम चितलवाना को कलक्टर के नाम ज्ञापन पेश कर अपनी भगवैया पत्नी को दस्तयाब करने की गुहार लगाई है।

2 min read
Google source verification
love_affair.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जालोर/चितलवाना। राजस्थान के जालोर जिले के झाब निवासी एक पिता ने एसडीएम चितलवाना को कलक्टर के नाम ज्ञापन पेश कर अपनी भगवैया पत्नी को दस्तयाब करने की गुहार लगाई है। पीड़ित भगाराम ने पीड़ा बयां करते हुए बताया कि उसकी पत्नी पांच बच्चों को छोडकऱ प्रेमी संग भाग गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके मैलावास गांव की सरहद में एक खेत में काश्त किया हुआ था।

यह भी पढ़ें : ब्याह का झांसा देकर लड़की को जेवरात सहित बुलाया, राजस्थान से बाहर ले जाकर बलात्कार

पास ही के खेत में पड़ौसी खेत में कोलिया की गढ़ी होथीगांव निवासी केवलाराम पुत्र मेघाराम कोली व अन्य लोगों के भी खेती की गई थी। इनका उसके खेत पर आना जाना रहता था। आरोप है कि दो माह पूर्व उसकी पत्नी को आरोपी केवलाराम ने बाबूलाल, अमराराम व मकनाराम के सहयोग भगा ले गया। आरोप है कि गहने चोरी कर ले जाने का प्रकरण भी दर्ज है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस मौके पर झाब सरपंच जनकसिंह, सुरेन्द्रसिंह, भवानीसिंह, गणपतलाल, मेहराराम, सांवलाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : सांप ने भाई और बहन को डसा, पिता उठा तो तड़प रहे थे दोनों बच्चे, हाथों में तड़प-तड़पकर मौत

ग्रामीणों के संग धरने की दी चेतावनी
झाब निवासी भगाराम मेघवाल ने महिला को शादी की नीयत से उठाकर ले जाने के मामले में दो माह से खुलासा नहीं होने पर झाब के ग्रामीणों के संग 16 अगस्त से धरने पर बैठने की चेतावनी दी गई।