
ग्रामीणों से समझाइश करते पूर्व विधायक। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के जालोर के रानीवाड़ा-भीनमाल-रामसीन सड़क मार्ग स्टेट हाईवे 31 पर मालवाड़ा-कोटड़ा के पास टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्लाजा शनिवार सुबह ही शुरु हुआ है। मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक और ग्रामीणों का कहना था कि रानीवाड़ा-भीनमाल सड़क का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।
उनका कहना था कि रेलवे ओवर ब्रिज कोडी का काम भी अधूरा है। इधर, नई सड़क के आस पास मिट्टी का कटाव हो गया है। विभिन्न दुविधा और अधूरे पड़े कार्य का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया। लोगों का कहना था कि जब सड़क का काम अधूरा है और सुविधा भी पूरी नहीं हैं तो आनन फानन में टोल प्लाजा पर वसूली भी उचित नहीं है। ग्रामीणों का कहना था कि टोल प्लाजा से भीनमाल की तरफ़ रहने वाले बाशिंदों को कोटड़ा के आंद्रेश्वर महादेव मंदिर जाने पर भी टोल वसूला जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
विरोध में शनिवार व रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया। रविवार सुबह कागमाला, बिलड़, धनपुरा पंचेरी सहित आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों को टोल फ्री करने के लिए टोल कर्मियों से बात की़, जिस पर टोल कंपनी प्रतिनिधियों ने मंथली पास लेने की बात कही तो ग्रामीण टोलकर्मियों से उलझते नजर आए।
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने भी टोल प्रतिनिधियों से बात कर स्थानीय लोगों को टोल मुक्त रखने की बात कही। वहीं देवल ने टोल समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर से दूरभाष से बात की। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय लोगों को राहत नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
28 Jul 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
