19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain in Rajasthan: बेमौसम हुई बारिश से घबराएं नहीं, फसलों ने लिए साबित होगी वरदान, जानिए कैसे

Rain in Rajasthan: भीनमाल क्षेत्र में हुई बेमौसमी बरसात रबी की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। बरसात की एक-एक बूंद सरसों, अरण्डी, जीरे और गेहूं की फसल के लिए अमृत के समान है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_rain_1.jpg

Rain in Rajasthan: भीनमाल क्षेत्र में हुई बेमौसमी बरसात रबी की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। बरसात की एक-एक बूंद सरसों, अरण्डी, जीरे और गेहूं की फसल के लिए अमृत के समान है। बरसात से रबी की फसलें अच्छी अंकुरित होने के साथ ही तेजी से बढ़ेंगी। बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है। किसानों का कहना है कि खेतों में सरसों की बुवाई अक्टूबर माह के पहले ही हो चुकी है। इसके अलावा गेहूं, इसबगोल व जीरे की बुवाई भी हो गई है। कुछ जगह बुवाई भी चल रही है। जो दिसम्बर माह तक चलेगी। ऐसे में बरसात से इन फसलों को फायदा होगा। बारिश से मौसम में नमी रहेगी और सर्दी भी बढ़ेगी।

ओले गिरने से अरण्डी व अनार की फसलों की नुकसान
बरसात से अरण्डी की फसल को भी फायदा होगा, हालांकि तेज हवा चलने और ओले गिरने से अरण्डी की फसल को कुछ नुकसान हुआ है। ओले और तेज हवा से अरंडी के पत्ते टूट गए। इसके अलावा पौधे भी गिर गए। वहीं अनार और हरी सब्जियों में भी नुकसान हुआ है।

फसलों को हुआ फायदा
क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई है। करीब-करीब सभी फसलों को फायदा होगा। सर्दी बढ़ने से भी फसलों को फायदा होगा।
बगाराम, किसान

यह बरसात सभी फसलों के लिए फायदेमंद है। बरसात से गेहूं, जीरा, सरसों की फसल को फायदा है। जहां ओले गिरे वहां अरण्डी और अनार में नुकसान हो सकता है। बरसात से फसलें अच्छी अंकुरित होगी, साथ ही पौधे ग्रोथ भी करेंगे।
डॉ. आरबीसिंह, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार विभाग-जालोर

यह भी पढ़ें- Rajasthan Rain Alert: आज भी रहेगा बादलों का डेरा, यहां होने वाली है बारिश, IMD का नया अलर्ट जारी