
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। जालोर रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिरवी ने बताया कि पहले दिन नामांकन प्रक्रिया के तहत एक भी नामांकन जालोर विधानसभा सीट के लिए दाखिल नहीं हुआ। इधर, नामांकन प्रक्रिया को लेकर रिटर्निंग स्टाफ तैनात रहा।
वहीं जालोर जिले की आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा और सांचौर सीट पर भी एक भी प्रत्याशी ने पहले दिन नामांकन दाखिल नहीं किया है। बता दें भाजपा ने अब तक पांच विधानसभा सीट में से जालोर से जोगेश्वर गर्ग, आहोर से छगनसिंह राजपुरोहित और सांचौर से देवजी पटेल को मैदान में उतारा है। वहीं कांगे्रस ने अब तक केवल सांचौर सीट पर सुखराम विश्नोई को मैदान में उतारा है।
आज जोगेश्वर गर्ग करेंगे नामांकन दाखिल: जालोर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग 31 अक्टूबर मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा 4 नवंबर को आहोर प्रत्याशी छगनसिंह राजपुरोहित और सांचौर से कांगे्रस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने अभी नामांकन का दिन तय नहीं किया है। हालांकि 6 नवंबर को नामांकन की चर्चाएं है। शेष सीटों पर बचे हुए प्रत्याशियों को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है।
Published on:
31 Oct 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
