21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन कल, राखी बांधने के लिए मिलेगा सिर्फ इतने घंटे का शुभ मुहूर्त, बाजार सजे

Raksha Bandhan 2024: दुकानदारों का कहना है कि बाजार में 10 से 200 रुपए तक की राखी उपलब्ध है, जिसमें क्रिसटल, चंदन, चांदी राखी, मौली राखी, चूड़ा राखी, रूद्राक्ष राखी है।

2 min read
Google source verification
raksha bandhan 2024

सांकेतिक तस्वीर

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार रक्षा बंधन पर्व पर भद्रा का छाया रहेगा। दोपहर एक बजकर 34 मिनट पर भद्रा समाप्त होगी, उसके बाद बहनें भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। रक्षा बंधन पर्व पर बाजार भी गुलजार बना हुआ है। बाजार में राखी व मिष्ठान की दर्जनों दुकानें भी सज चुकी है। राखी पर्व पर नई-नई वैराइटियों के राखी की मांग है। बाजार में दुकानदारों ने महिलाओं की मांग पर दर्जनों नई फेशनेबल राखी उपलब्ध करवाई है।

भद्रा का रहेगा साया

दुकानदारों का कहना है कि बाजार में 10 से 200 रुपए तक की राखी उपलब्ध है, जिसमें क्रिसटल, चंदन, चांदी राखी, मौली राखी, चूड़ा राखी, रूद्राक्ष राखी है। महिलाओं में रुद्राक्ष व चंदन राखी को अधिक पंसद है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि एक समय में गुजराती डायमण्ड व जोधपुरी फूल राखी की डिमाण्ड रहती थी, लेकिन इन राखियों की डिमाण्ड नहीं रही है। ज्योतिषविद् शास्त्री प्रवीण त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजकर 34 मिनट तक भद्रा का छाया रहेगा। ऐसे में डेढ़ बजे के बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा। बहनें शाम 04 बजकर 19 मिनट तक राखी बांध सकेंगी। ज्योतिष में होलिका दहन व रक्षा बंधन का पर्व भद्रा में मनाना निषेध माना गया है।

वहीं जालोर में रक्षा बंधन पर्व को लेकर शनिवार को बाजार में रौनक नजर आई। बहनों ने भाइयों के राखी, मिठाई और नारियल खरीदे। बाजार में विभिन्न दुकानों पर बहनें राखी खरीदती नजर आईं। सियाणा कस्बे में रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक नजर आई। दुकानदारों ने बताया की राखी पर्व को लेकर शनिवार को बाजार में कुछ भीड़ नजर आई। रामसीन कस्बे के बाजार में भाई बहन के पावन त्योहार रक्षाबंधन पर्व को लेकर शनिवार को रौनक दिखी। हर तरफ दुकानों पर रंग बिरंगी राखियां सजी नजर आईं। बहनों ने बाजार में भाइयों के लिए राखियां खरीदीं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: भजनलाल सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन से पहले हो गई बल्ले-बल्ले