14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jalore Accident: राजस्थान के जालोर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत; दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

Jalore Road Accident: राजस्थान के जालोर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। दो वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित चार की मौत हो गई।

Jalore-road-accident
हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहन। फोटो: पत्रिका

जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। दो वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित चार की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग घायल हो गए। घायलों का सुमेरपुर और आहोर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

आहोर थाना प्रभारी करणसिंह ने बताया कि हादसा करीब 12 बजे एनएच-325 पर चरली गांव के पास हुआ। एक गाड़ी तख्तगढ़ से आहोर की तरफ जा रही थी और दूसरी आहोर से तख्तगढ़ जा रही थी। तभी सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही गाड़ी में जा घुसी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में उम्मेदपुर के मोरू निवासी पूरण सिंह, जगदीश सिंह पुत्र सरद वैष्णव, रखमा देवी पत्नी मनसाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शारदा पत्नी डूगरदास की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में दोनों वाहनों के चालक भी शामिल है। वहीं, घायलों का सुमेरपुर व आहोर के अस्पताल में उपचार जारी है।

दोनों वाहनों में बुरी तरह फंस गए लोग

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों बुरी तरह चकानाचूर हो गए। दोनों ही वाहनों में लोग बुरी तरह फंस गए। वहीं, कई लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को वाहनों से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें: कंटेनर में घुसी MP से लौट रही बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत, सामने आई हादसे की वजह

हादसे की वजह आई सामने

हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी। अचानक सड़क पर सांड आ जाने से दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया।


यह भी पढ़ें

भारी पड़ा पिकनिक का फितूर… बाहर नहीं आ सके जिंदा; एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबे 8 युवक