
- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नई दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में हुआ आयोजन
सायला. पंचायतीराज विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए नई दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को आयोजित आइकोनिक सप्ताह के तहत राष्ट्रीय सम्मेलन में सायला सरपंच रजनी कंवर ने भाग लिया। सरपंच रजनी कंवर ने बताया कि संपूर्ण समाज और संपूर्ण सरकार के दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के इस महत्वपूर्ण अवसर को पूरे उत्साह से मनाने के लिए पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण की दिशा में सभी हितधारकों के विचारों, अवधारणाओं, चिंतन, तैयारियों, तकनीकी प्रयासों, सर्वोत्तम तौर-तरीकों और अत्याधुनिक अंतर्दृष्टि को एक साथ प्रस्तुत करने के लिए पंचायतों के नवनिर्माण का संकल्पोत्सव विषय पर आइकॉनिक सप्ताह के तहत विषयगत राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के अनुकूल गांव और गांवों में लैंगिक समानता के लिए विकास को बढ़ावा देने को लेकर एसडीजी के स्थानीयकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। गौरतलब है कि कार्यक्रम में भाग लेने के संबंध में जोधपुर संभाग से 25 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को बतौर सहभागी आमंत्रित किया था। जिसमे सायला सरपंच रजनी कंवर व पांथेडी सरपंच मीरा देवासी को भी आमंत्रित किया था। जिस पर सायला सरपंच रजनी कंवर व पांथेडी सरपंच मीरा देवासी के द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पर ग्रामवासियों ने खुशी जताई है।
इधर, इंद्रसिंह हत्या प्रकरण में पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार
- पुलिस थाना कोतवाली द्वारा हत्या का एक और आरोपी को किया गिरफ्तार प्रकरण में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार
जालोर. कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 11 फरवरी 2022 को दर्ज हत्या के प्रकरण में अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल जाट निवासी सम्बाडिय़ा पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण को पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण में अब तक कुल 5 मुलजिमानों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गौरतलब है सीएमएचओ ऑफिस के सामने फरवरी माह में रात के समय सर्विस स्टेशन पर आपसी विवाद में इंद्रसिंह की हत्या कर दी गई थी। उसी प्रकरण में चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उसी प्रकरण में यह पांचवां आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
13 Apr 2022 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
