
- गुरुवार को जिले में कई स्थानों पर अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले
जालोर. शहर समेत जिलेभर में गुरुवार को आसमान में बादलों की आवाजाही रही। जिला मुख्यालय पर हालांकि गुरुवार को बारिश नहीं हुई। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में मोहनजी प्याऊ से आगे के क्षेत्र में आधे घंटे तक जमकर बादल बरसे। इधर, जिले में गुरुवार को सर्वाधिक बारिश रानीवाड़ा में 42 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा सांचौर में 36, जसवंतपुरा में 33 एमएम बारिश हुई। जिले में इसके अलावा भीनमाल में 2, चितलवाना में 3 और सांचौर में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर, जिला मुख्यालय पर दिनभर बादलों की आवाजाही रही। उमस ने लोगों को बेहाल भी किया, लेकिन बारिश नहीं हुई।
सांचौर. क्षेत्र में गुरुवार को बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली। बारिश के दौरान बच्चों ने नहाने का लुत्फ उठाया। इधर, खाद बीज की दुकानों पर भी किसानों की भीड़ नजर आई।
बागोड़ा. क्षेत्र में गुरुवार को दिनभर आसमान में बादलों का डेरा छाया रहा। सुबह से हल्की बारिश का दौर भी शुरू हुआ जो रुक रुक कर दोपहर तक जारी रहा।
नारणावास. नारणावास व नया नारणावास में गुरुवार को वर्षा से मौसम सुहाना हो गया। दो दिन पहले अच्छी वर्षा होने से किसानों के चेहरे खिले हुए है। किसानों ने बताया कि बारिश बुवाई लायक हो चुकी है।
सायला. सायला में गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। दूसरी तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश के दौरान बच्चों ने नहाने का लुत्फ उठाया। तेज बौछार के बीच पानी का भराव और बहाव भी हुआ। बारिश केदौरान पंचायत समिति परिसर, पुराना बस स्टैंड रोड, पोस्ट ऑफिस रोड पर बरसात के पानी का भराव हुआ।
Published on:
07 Jul 2022 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
