
जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के सुप्रसिद्व तीर्थ स्थल सुंधा माता के लिए चितरोड़ी चौराहे से सड़क मार्ग का सुदृढीकरण होने से आस्था का सफर सुगम होगा। इस मार्ग के सुदृढीकरण के लिए करीब 12.1 करोड़ की राशि खर्च होगी।
चितरोड़ी चौराहे से राजपुरा चौराहे तक सड़क की चौडाई बढाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। सड़क के किनारे से झाडियों की कटिंग कर समतलीकरण किया जा रहा है। सड़क मार्ग की चौडाई बढ़ने से सुंधा माता तीर्थ स्थल के साथ जसवंतपुरा उपखण्ड के लिए आवाजाही सुगम होगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चितरोड़ी चौराहे से राजपुरा चौराहे तक सड़क मार्ग की चौड़ाई बढाई जाएगी। वर्तमान में यह 9 किलोमीटर मार्ग 5.5 मीटर चौड़ा है। योजना के तहत इसकी चौड़ाई 7 मीटर की जाएगी। जिससे सुप्रसिद्व तीर्थ स्थल सुंधामाता जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का सफर सुगम होगा।
जसवंतपुरा से राजपुरा चौराहे तक 16 किलोमीटर का सड़क मार्ग पहले से ही 7 मीटर चौड़ा है। यह मार्ग वर्तमान में कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में योजना के तहत राजपुरा चौराहे से जसवंतपुरा उपखण्ड तक पूरा मार्ग फिर से डामरीकृत होगा। जिससे जसवंतपुरा उपखण्ड से जुडे दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों को उपखण्ड पहुंचने में सहूलियत होगी।
चितरोड़ी चौराहे से जसवंतपुरा तक 25 किलोमीटर सड़क मार्ग का सुदृढीकरण होगा। इस पर करीब 12.1 करोड़ रूपए खर्च होगा। इसमें कुछ जगह सड़क मार्ग की चौडाई बढाने के साथ पूरे सड़क मार्ग का डामरीकरण होगा।
-ओपी सुथार, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग-भीनमाल
Updated on:
10 Mar 2025 03:01 pm
Published on:
10 Mar 2025 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
