
जालोर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 7वे वेतन आयोग सहित सात सूत्री मांगों के निराकरण के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले कलक्ट्री के समक्ष सभा का आयोजन किया गया। शिक्षक संघ प्रगतिशील के मुख्यमहामंत्री पूनमचंद विश्नोईने कहा कि समाधान नहीं होने पर 13 नवम्बर को अजमेर में होनी वाली सभा में सरकार के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई का निर्णय किया जाएगा। रेसला के जिलाध्यक्ष देवीलाल गहलोत ने कहा कि सभी के मिलकर संघर्ष करने पर जीत हासिल होगी। ऑफिस कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष भंवरसिंह बालावत ने कहा कि समय रहते ७वां वेतन आयोग को सही रूप में जनवरी २०१६ से केंद्र के समान लागू करने के लिए राज्य सरकार प्रजातांत्रिक रवैये से कार्य करे। प्रगतिशील संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष केसाराम मेहरा ने अन्याय के विरुद्ध लड़ाईको तेज करने का आह्वान किया। इस दौरान पशुपालक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गहलोत, ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा, प्रगतिशील संघ के जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश विश्नोई, कृषि पर्यवेक्षक संघ के उमाराम, अम्बेड़कर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दलाभाईराव, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष अश्विनी श्रीमाली समेत कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। धरने के दौरान आशा सहयोगिनी संघ की मांगों के लिए संघर्ष समिति की ओर से कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सादुलाराम माली, डूंगरसिंह, भोमाराम, देवराज चौधरी, हबताराम मेघवाल, प्रकाशनारायण माली, जयनारायण परिहार, चंदनसिंह चम्पावत सहित बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जालोर के बैनर तले गुरुवार को छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने व सांतवा वेतनमान केंद्र के समान दिलाने के की मांग को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह डूडी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह, कृष्ण कुमार, श्यामवीरसिंह, बाबुलाल गर्ग, फूलाराम सैनी, हेमराज योगी, हनुमानसिंह, तेजाराम इत्यादि मौजूद थे।
इन संगठनों की रही भागीदारी
धरने के दौरान रेसला, शारीरिक शिक्षक संघ, कानूनगो संघ, कृषि पर्यवेक्षक संघ, पटवार संघ, ग्राम सेवक संघ, शिक्षक संघ प्रगतिशील, पीओ संघ, रेसा पी संघ, अम्बेडकर शिक्षक संघ और पशु चिकित्सा संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया।
Published on:
10 Nov 2017 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
