7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के होटल में मिली GF के साथ ठहरे राजस्थान के व्यापारी की न्यूड लाश, आखिर उस रात कमरा नंबर 208 में क्या हुआ था?

लखनऊ के एक होटल में मूल रूप से जालोर निवासी व्यापारी नीलेश भंडारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। लखनऊ पुलिस के अनुसार नीलेश भंडारी 18 जनवरी को व्यापार के सिलसिले में लखनऊ पहुंचा। इस दौरान उनके साथ एक युवती भी थी। जानिए पूरा मामला-

2 min read
Google source verification
Jalore Rajasthan found dead in room number 208

जालोर। लखनऊ (उत्तरप्रदेश) के एक होटल में मूल रूप से जालोर के लेटा निवासी हाल बैंगलुरु व्यापारी नीलेश भंडारी की सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। लखनऊ पुलिस के अनुसार होटल में व्यापारी के साथ एक युवती भी थी, जो पुलिस के पहुंचने की भनक पर फरार हो गई। युवती मध्य प्रदेश निवासी बताई जा रही है। नीलेश भंडारी की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। हालांकि घटनाक्रम बाथरूप में घटित हुआ। वहीं वह अचेत अवस्था में मिला। पुलिस के अनुसार लखनऊ के होटल के कमरा नंबर 208 में यह घटनाक्रम घटित हुआ।

फिर से बैंगलुरु में शिफ्ट था परिवार

नीलेश पुत्र बाबूलाल भंडारी (पटवारी) मूल रूप से लेटा का निवासी था। काफी समय तक बैंगलुरु में मेडिकल व्यापार किया। माता पिता की मौत के बाद वह परिवार के साथ पुन: जालोर लौट आया और यहां प्रोपर्टी डिलिंग का काम किया। कुछ सालों पूर्व पुन: व्यापार के सिलसिले में बैंगलुरु शिफ्ट हो गया था। पुलिस मामले में जांच में जुटी है कि किस कारण से नीलेश बैंगलुरु से लखनऊ पहुंचा था। घटनाक्रम के दौरान महिला के साथ और कौन था। इस संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

महिला के लिए जो आधार कार्ड पेश किया, वह पत्नी का था

चिनहट थाना स्टाफ का कहना है कि मृतक ने अपने साथ मौजूद महिला के लिए जो आधार कार्ड पेश किया। वह पत्नी का था। हालांकि वह उनकी पत्नी नहीं थी। पुुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज व अन्य दस्तावेज के आधार पर जांच कर रही है। अब तक महिला को डिटेन नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ के होटल में जालोर के व्यवसायी की मिली न्यूड लाश, पुलिस को देख साथ आई महिला हुई फरार

बिजनेस सिलसिले में पहुंचा था नीलेश

लखनऊ पुलिस के अनुसार व्यापारी नीलेश भंडारी 18 जनवरी को व्यापार के सिलसिले में लखनऊ पहुंचा। इस दौरान उनके साथ एक युवती भी थी। यहां कमरा किराए पर लेकर रुके। होटल कर्मी के अनुसार देर रात लड़की के चिल्लाने की आवाज आई।

युवती पुलिस को झांसा देकर फरार

चीख सुनकर होटलकर्मी पहुंचे तो कमरे में नीलेश बाथरूम में नग्न अवस्था में बेहोश मिला। पुलिस के अनुसार युवती ने होटल स्टाफ की मदद से नीलेश को लखनऊ के एक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस हॉस्पिटल पहुंची, लेकिन युवती पुलिस को झांसा देकर फरार हो गई।

यह भी पढ़ें : हेडमास्टर और लेडी टीचर ने स्कूल में की थी गंदी हरकत: सरकार ने दोनों को नौकरी से किया बर्खास्त, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

इनका कहना

प्रारंभिक स्तर पर जांच में सामने आया कि मृतक अपनी पत्नी के आधार कार्ड पर किसी अन्य युवती के साथ होटल में रुका हुआ था। महिला की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर भी घटनाक्रम के संबंध में डिटेल जुटाई जा रही है।

  • भरत पाठक, थानाधिकारी, चिनहट (लखनऊ)