31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कलक्टर निशांत जैन की जालोर की यह पहली समीक्षा बैठक रही कुछ खास, यह सब कुछ कहा अधिकारियों से

- समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
 - समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

- समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


जालोर. सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्टर निशांत जैन की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान कलक्टर जैन ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वयपूर्ण ढंग से कार्य कर सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग टीम भावना से कार्य करते हुए आमजन हित की दिशा में प्रयासरत रहे। जिले में पानी की समस्या नहीं हो इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ग्राम-ढाणी स्तर तक परिवहन द्वारा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह साप्ताहिक समीक्षा के साथ-साथ अलग से विभागवार समीक्षा कर बजट एवं फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति देखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य निरीक्षण एवं खाद्य नमूनीकरण को बढ़ाया जाए, जिससे खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकें। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर द्वारा जिले में पर्याप्त दवा स्टॉक सुनिश्चित करने की बात कहते हुए विभागीय आंकड़ों को नियमित रूप से ऑनलाइन अपडेट करने एवं जिले के विभागीय पोर्टल पर अद्यतन जानकारी अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणा सब सेंटर खारा के क्रमोन्नयन, मेघावा एवं भीमगुडा नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में प्रगति देखी। उन्होंने विभिन्न बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन समेत प्रगति पर चर्चा कर इसमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत राजकीय गोदामों के कम्प्यूटरीकरण एवं उचित मूल्य दुकानों पर ई-मित्र सेवाएं संचालित करने पर जानकारी प्राप्त की। शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजना महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की जिले में संख्या एवं वर्तमान संचालन को लेकर जानकारी लेते हुए नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए।

योजनाओं की जानकारी दी निर्देश दिए
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जिले की स्थिति पर जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि योजना के तहत सहायता राशि अधिकतम पात्र लोगों तक पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास किया जाना सुनिश्चित करें। सामाजिक सुरक्षा योजना, पालनहार योजना, एवं जिले में सिलिकोसिस-2019 के लाभार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, एमएसएमइ श्रेणी में लम्बित आवेदकों को लाभ मिल सकें इसके लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं बैंकों से समन्वय कर लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर द्वारा जनाधार योजना में नामांकित परिवारों की स्थिति, राशन कार्ड धारकों की उनके आधार से मैपिंग एवं राशनकार्ड की केवाईसी प्रपत्र के माध्यम से सीडिंग प्रगति जांची गई। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत जिले में बेरोजगार आशार्थियों को लाभ मिल सकें इस दिशा में अधिकतम प्रयास किए जाएं। जिले में इन्दिरा रसोई योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाना सुनिश्चित करें।

बजट घोषणा पर कार्य के निर्देश
कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की तय समय सीमा में शत-प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लंबित प्रकरणों का तय समय सीमा में त्वरित निस्तारण करें जिससे आमजन को राहत मिल सकें। उन्होंने कहा कि संपर्क पोर्टल पर परिवाद निस्तारण का औसत समय कम से कम किया जाए तथा विशेष रूप से 30 दिन से पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए।