scriptतीन लोगों ने कर डाली कांस्टेबल की धुनाई, राहगीरों ने बचाई जान | Three People Thrashed Constable in Jalore | Patrika News

तीन लोगों ने कर डाली कांस्टेबल की धुनाई, राहगीरों ने बचाई जान

locationजालोरPublished: Mar 16, 2019 03:36:19 pm

Submitted by:

dinesh

एटीएम में पहुंचे तीन जनों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान राहगीरों ने छुड़ाया…

beating
जालोर।

कस्बे में जोगणी गली एटीएम के बाहर पैसे निकालने की बात पर तीन युवकों ने चांदराई पुलिस चौकी के कांस्टेबल की पिटाई कर दी। मारपीट में लहूलुहान कांस्टेबल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफऱ किया गया। पुलिस ने तीन आरोपितों में से एक युवक की पहचान जालोर जिले के आहोर उपखंड के पावटा निवासी दलपतसिंह राजपूत के रूप में की है। पुलिस ने उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भरतपुर जिले के जरेरा थाना क्षेत्र के नागोड़ा निवासी व चांदराई चौकी कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार पुत्र ईतवारी जाटव ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सोमवार को जालोर के जिला सत्र न्यायाधीश के आदेश पर दो जनों के वारंट तामिल करवाने के लिए चौकी क्षेत्र के नारवणा व रोड़ला होते हुए तखतगढ़ पहुंचा था। इस दरम्यान कार लेकर एटीएम में पहुंचे तीन जनों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान राहगीरों ने छुड़ाया।

वहीं इधर… लाखों रुपए के गुटखा भरे ट्रक को लूटने वाले गिरफ्तार
नागौर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 स्थित अहमदपुरा सरहद पर 8 मार्च को जोधपुर से बीकानेर जा रहे गुटखा भरे ट्रक लूट व खलासी के अपहरण के मामले में खींवसर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। खींवसर थानाप्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि नेशनल हाइवे 62 पर अहमदपुरा सरहद में ट्रक लूट व खलासी का अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। लूट की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी गगनदीप सिंगला द्वारा गठित की गई टीम ने जोधपुर के मतौड़ा थाना क्षेत्र के पल्ली के खिलेरियों की ढाणी निवासी मनफूल विश्नोई, लोहावट के सियागों की ढाणी मगरा निवासी शंकर विश्नोई एवं झंवर थाना क्षेत्र के जोलीयाड़ी निवासी हरीश उर्फ हाउराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया है। तीनों आरोपियोंको न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है। आरोपियों ने हाईवै पर अहमदपुरा के पास गुटखा भरे ट्रक के आङे स्कोर्पियो लगाई और खलासी का अपहरण कर लिया। वहीं ट्रक को लूटकर ले गये और गुटखा खाली करने के बाद ट्रक व खलासी को छोङकर भागे गये। मामले में सात आरोपियों ने ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था, फरार चल रहे चार आरोपियो की तलाश जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो