8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime : राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दिया तगड़ा झटका, 3 मंजिला मकान और 1 करोड़ की जमीन फ्रीज

आरोपी भजनलाल थाना भीनमाल का हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध 20 आपराधिक मामले दर्ज है, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

2 min read
Google source verification
Drugs smuggler property freezed

पत्रिका फोटो

राजस्थान की जालोर पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूनासा गांव के चारणियों की ढाणी में मादक पदार्थ व शराब तस्कर भजनलाल विश्नोई की अचल सम्पत्ति फ्रीज की। राजस्व व पुलिस महकमे के अधिकारी जाब्ते के साथ मादक पदार्थ व शराब तस्कर भजनलाल विश्नोई की ढाणी व खेत पर पहुंचे। वहां पहुंचकर एक मकान व राजस्व जमीन को फ्रीज किया। आरोपी भीनमाल थाने का हार्डकोर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 मामले दर्ज है।

तस्करों को कर रहे चिन्हित

आरोपी भजनलाल थाना भीनमाल का हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध 20 आपराधिक मामले दर्ज है, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है। पुलिस की ओर से जालोर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तस्करों को चिह्नित करने के साथ उनके द्वारा तस्करी से अर्जित आय से प्राप्त सम्पति को फ्रीज करने कार्रवाई की जा रही है।

गुर्गों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया था

दिसंबर 2021 को अरेस्ट करने गए पुलिस जाब्ते पर भजनलाल के गुर्गों ने पूनासा में झाब थानाधिकारी जांच अधिकारी अनु चौधरी और भीनमाल थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारी थी। इस दौरान फायरिंग का घटनाक्रम भी हुआ था।

यह वीडियो भी देखें

इस तरह से चली कार्रवाई

पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने बताया कि सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक एसएएफईएम (एफओपी) ए एवं एनडीपीएस अधिनियम-नई दिल्ली के द्वारा 28 फरवरी 2025 को जारी तस्कर के सम्पत्ति फ्रीज करने के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पूनासा के चारणियों की ढाणी निवासी भजनलाल पुत्र केसाराम विश्नोई के द्वारा मादक पदार्थ, शराब तस्करी व हथियारों की तस्करी से अर्जित सम्पति को फ्रीज किया गया।

इसमें खसरा नम्बर 515 व 517 में भजनलाल का तीन मंजिला रहवासीय मकान, जिसकी कीमत करीब 58.58 लाख रुपए एवं उसके पिता केसाराम पुत्र वरींगाराम की खातेदारी खेत 4.90 हैक्टेयर में से तीसरा हिस्सा 1.63 हैक्टेयर जमीन को फ्रीज किया। यह अचल सम्पत्ति करीब एक करोड़ रुपए की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी जेल में बंद है। इस कार्रवाई को नायब तहसीलदार मीठाराम समेत पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में अंजाम दिया गया।

दो तस्करों के खिलाफ हो चुकी कार्रवाई

जालोर जिले में तस्करों के खिलाफ यह पहली कार्रवाई नहीं है। 28 मई 2024 को सांचौर क्षेत्र में भी इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। तत्कालीन सांचौर एसपी हरी शंकर की मौजूदगी में तस्कर भूताराम उर्फ भभूताराम के खसरा नम्बर 1455/580 में 200 वर्ग मीटर पर बने करीब 50 लाख के मकान, 744 ग्राम सोने के आभूषण को फ्री किया था। इसी तस्कर के भाई जेताराम पुत्र चौखाराम के खसरा 1455/580 में 203 वर्ग मीटर पर बने करीब 50 लाख के मकान को फ्रीज किया गया था। इस सभी की कीमत डेढ़ करोड़ है।

यह भी पढ़ें- गांजा तस्कर बोला- साहब पुलिस से सेटिंग है, आप क्यों परेशान कर रहे हो…