
Train News: त्योहारी सीजन के साथ आगामी ग्रीष्मावकाश को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से एक के बाद एक कुल छह स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन की घोषणा की है। जिससे प्रवासियों को राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन दूसरा अहम पक्ष यह भी है कि रेगुलर रेल सेवाओं की तुलना में कैटेगरी वाइज 200 से 500 रुपए प्रति टिकट तक अधिक चुकता करना होगा। जो आमजन की जेब पर अतिरक्त बोझ साबित होगा।
राहत के नाम पर रेलवे की ओर से इन रेल सेवाओं के मार्फत भारी भरकम राजस्व को अर्जित किया जाएगा। बता दें दक्षिण भारत से घोषित की गई लंबी दूरी की ट्रेनें लगभग पूरी तरह से बुक हो चुकी है। अधिक किराया होने के बावजूद लोगों ने इन टे्रनों में अतिरिक्त किराया का भुगतान किया है।
समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से चल रही स्पेशल रेल सेवा की रेगुलर रेल सेवा के किराए से तुलना की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। स्पेशल रेल सेवा में किराया इन रेगुलर रेल सेवा से कई अधिक है।
स्लीपर- 250 रुपए
थर्ड एसी-635 रुपए
स्लीपर-245 रुपए
थर्ड एसी-660 रुपए
सैकंड एसी-935 रुपए
फर्स्ट एसी-1555 रुपए
स्लीपर-215 रुपए
थर्ड एसी-575 रुपए
सैकंड एसी-815 रुपए
स्लीपर-145 रुपए
थर्ड एसी -620 रुपए
सैकंड एसी-820 रुपए
फर्स्ट एसी-1425 रुपए
जालोर होकर वर्तमान में राजकोट-लालकुआ (05046) ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन है। इस ट्रेन के किराए की जोधपुर से जयपुर के बीच के सफर के किराए की तुलना की तो बड़ा अंतर सामने आया।
स्लीपर-385 रुपए
थर्ड एसी-1050 रुपए
सैकंड एसी-1440 रुपए
फर्स्ट एसी-1735 रुपए
स्लीपर-245 रुपए
थर्ड एसी-620 रुपए
सैकंड एसी-860 रुपए
थर्ड एसी-585 रुपए
सैकंड एसी-830 रुपए
फर्स्ट एसी-1375 रुपए
स्लीपर-415 रुपए
थर्ड एसी-1100 रुपए
स्लीपर-510 रुपए
थर्ड एसी-860 रुपए
प्रयास रहेगा ट्रेनें नियमित हो जाए
महाराष्ट्र, गुजरात समेत दक्षिण भारत में चैन्नई, बैंगलुरु में हमारे यहां के प्रवासी बंधु अधिक है। प्रारंभिक स्तर पर डिमांड पर स्पेशल रेल सेवा शुरु की गई है, जिससे फिलहाल राहत मिलेगी। मैं व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास कर रहा हूं, कि चैन्नई समेत दक्षिण भारत के लिए जो भी स्पेशल रेल सेवा के रूप में शुरु हुई है वे नियमित हो जाए।
Updated on:
05 Apr 2025 02:53 pm
Published on:
05 Apr 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
