
जालोर। गुजरात में अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के बामणवाड गांव के समीप ट्रक में आग लगने से एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। इसमें दंपती व पुत्र शामिल हैं, जो राजस्थान के जालोर जिले के मूल निवासी बताए जाते हैं। इस घटना में 150 भेड़-बकरियों की भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान राजस्थान के जालोर जिले की आहोर तहसील के उपला मेला गांव निवासी वेलजी रूपाजी रबारी के रूप में हुई है। इस घटना में उनकी 25 वर्षीय पत्नी और 6 साल का पुत्र की भी मौत हो गई। मृतक महिला गर्भवती बताई गई है। इस घटना में दंपती के दो बच्चों को बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जालोर जिले के पशुपालक मारवाड़ इलाके से भेड़-बकरियों को दो ट्रकों में भरकर मोडासा पहुंचे थे। वहां से टिंटोई के समीप बामणवाड पहुंचने पर एक ट्रक बिजली के तार से नीचे से निकला वहीं दूसरा ट्रक अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया।
परिजनों के मुताबिक जब ट्रक बिजली के तार से टकराया तो उसमें अचानक आग लगने की बात का पता चला। इस पर ट्रक में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस ट्रक में भेड़-बकरियां भी सवार थीं।
लोगों ने ट्रक में सवार लोगों और भेड़-बकरियों को बचाने की कोशिश की। तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसके बाद ट्रक के टायर फटने लगे। इसके चलते मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। घटना में करीब 150 भेड़-बकरियों को नहीं बचाया जा सका।
2 बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, कुछ भेड़-बकरियों को भी बचाया गया। सूचना मिलने पर मोडासा नगरपालिका के अग्निशमन विभाग की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा दिखाई दिया। आसपास के इलाकों में नीचे लटक रहे बिजली के तारों को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
Published on:
10 Oct 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
