6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसाः मां-बाप खेत में काम करने गए, पीछे झोंपड़े में लगी आग, दो मासूम बेटियां जिंदा जली

रानीवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत रामपुरा के वगतापुरा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक खेत में बने छप्परनुमा झोंपड़े में अचानक आ गई। इस आग में 6 साल और 9 महीने की दो मासूम बहनें जिंदा जल गईं।

2 min read
Google source verification
fire_in_jalore_1.jpg

जालोर/बड़गांव। रानीवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत रामपुरा के वगतापुरा में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक खेत में बने छप्परनुमा झोंपड़े में अचानक आ गई। इस आग में 6 साल और 9 महीने की दो मासूम बहनें जिंदा जल गईं। उस समय बच्चों के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, जब तक वे झोंपड़े तक पहुंचते उनका आशियाना खत्म हो चुका था। मासूम बेटियों के साथ उनके घरेलू बर्तन, बिस्तर सहित नकद राशि भी आग में स्वाह हो गई। पीड़ित ने कलक्टर से मदद की अपील की है।

रामपुरा ग्राम पंचायत के वगतापुरा गांव में रामाराम पुत्र केवदाजी चौधरी के खेत में रमेश पुत्र मफाजी भील निवासी डूंगरी काश्तकार है। उनके रहने के लिए खेत में कच्चा छप्परा बनाया हुआ था। शनिवार सुबह परिजन खेत में कार्य करने चले गए। पीछे 6 साल की भानु और 9 महीने की बसंती थी। दोनों बहनें छप्परे के अंदर सो रही थी। छपरेनुमा झोंपड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने दोनों बहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें : झोपड़े में जिंदा जल गई 3 वर्षीय मासूम, बड़ी बहन के पैर झुलसे

दूर से उठती दिखी लपटें
रमेश भील और उनकी पत्नी को खेत में काम के दौरान दूर से अपने झोंपड़े से लपटें उठती दिखी तो शोर मचाते हुए भागने लगे। आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान भी दौडे लेकिन आग नहीं बुझा सके। कच्चे छप्परे में सो रहीं दोनों बच्चियां जिंदा जल गई। रानीवाड़ा थाना अधिकारी सवाईसिंह राठौड सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सहायक देने की मांग
परिजनों ने कलक्टर से सहायता राशि दिलाने की मांग की है। रमेश भील महीने भर पहले से परिवार का पालन-पोषण करने के लिए रामाराम चौधरी के खेत में काश्तकारी के लिए आया था। खेत में खड़ी मूंगफली की फसल में निराई-गूड़ाई का कार्य रहे थे,इस दौरान पीछे से छप्परे में आग लग गई।

यह भी पढ़ें : एक ही चिता पर परिवार के 4 लोगों का अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम, लोग बोले ऐसा किसी के साथ ना हो

पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे देवल
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने वगतापुरा पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और उचित सहायता दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। विधायक देवल ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि दो मासूमों के जिन्दा जल जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस मार्मिक घटना ने हर व्यक्ति को अन्दर से झकझोर कर रख दिया है। उनके साथ रानीवाड़ा मंडल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी, मुकेश खण्डेलवाल, महिपाल चौधरी, भंवरलाल राणा सहित कई लोग सांत्वना देने पहुंचे।