1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने आखिरी पड़ाव में पहुंची अमरनाथ यात्रा, सिर्फ 300 यात्री जम्मू से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना

यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी जो 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी...

2 min read
Google source verification

(श्रीनगर): बाबा अमरनाथ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव मे आ गयी है। जम्मू से शनिवार को 306 श्रद्धालुओं का जत्थे पहलगाम व बालटाल रवाना हुआ। यात्रा के 51वें दिन 843 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। अब तक 281227 श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए हैं।


यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी जो 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। यात्रा संपन्न होने में एक सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ गई है। शुक्रवार को यात्री निवास भगवती नगर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सौ से कम थी, इसलिए प्रशासन ने शनिवार को जत्था रवाना किया वही जम्मू ने पूंछ जिले मे बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लोरन मंडी पहुंच गया। बम बम भोले, जय बाबा चट्टानी का जयघोष करते हुए जत्थे में नौ सौ से अधिक श्रद्धालु शरीक थे। मुस्लिम समाज के लोगो ने भी यात्रियों का बहुत गरम जोशी के साथ स्वागत किया। बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जोश था। श्रद्धालुओं ने जब बम बम भोले, जय बाबा चट्टानी, जय बाबा बुड्ढा अमरनाथ का जयघोष किया तो यात्री निवास का पंडाल गूंज उठा।


कई बार रोकी गई अमरनाथ यात्रा

बता दें कि लगभग दो महिने की प्रस्तावित अमरनाथ यात्रा को कई बार रोका जा चुका है। पहले जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण दो से तीन बार अमरनाथा यात्रा को रोका गया। हालांकि मौसम का मिजाज सही होने के बाद यात्रा को पुन: शुरू कर दिया जाता रहा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कारणों के चलते बाबा बर्फानी की इस यात्रा को रोका गया। विपदाएं आने के बाद भी भक्तों का जोश कम नहीं हुआ उनके मन में पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने की मंशा उसी तरह बरकरार रही। यात्रा शुरू होने के बाद सभी श्रद्धालुओं पवित्र गुफा में पहुंचने के बाद बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे।