
कश्मीर यूनिवर्सिटी के गेट पर संदिग्ध विस्फोट, जांच जारी
(श्रीनगर): जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी के सर सईद गेट के बाहर मंगलवार दोपहर को संदिग्ध विस्फोट हुआ। इसमें एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस व अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
''विस्फोट को लेकर डीआईजी सेंट्रल कश्मीर रेंज वी.के बिरदी ने बताया कि विस्फोट के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।''
बता दें कि वर्तमान समय में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में बड़ी तादाद में छात्र वहां आ रहे हैं। विस्फोट स्थल के पास में ही हजरत बल दरगाह है, जहां जायरीन का हुजूम लगा रहता है। ऐसे में पुलिस ने किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी ने दोनों गेट बंद कर दिए है। धमाके के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। लोग विस्फोट को लेकर चर्चा कर रहे है।
Published on:
26 Nov 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
