scriptजिसके मरने से कश्मीर में टूटी लश्कर की कमर जानिए कौन था वह “नवीद जट”, कैसे मारा गया | life history of lashkar terrorist naveed jatt | Patrika News

जिसके मरने से कश्मीर में टूटी लश्कर की कमर जानिए कौन था वह “नवीद जट”, कैसे मारा गया

locationजम्मूPublished: Nov 28, 2018 06:00:22 pm

Submitted by:

Prateek

नवीद जट ने करीब दो साल तक लाहौर के पास स्थित लश्कर के कैंप मुरीदके और उसके बाद मनेशरा में प्रशिक्षण लिया था। वह एक अच्छा खिलाड़ी और एथलीट माना जाता था…

naveed jatt file photo

naveed jatt file photo

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): घाटी में करीब छह साल पहले आतंक मचाने आए नवीद जट को अबु कासिम और अबु दुजाना का करीबी माना जाता रहा है। वह उनके साथ ही घाटी में दाखिल हुआ था। पाकिस्तान में साहिवाल मुल्तान का रहने वाला नवीद 12 साल की उम्र में दारुल उलूम सलफिया बोरीबाली में इस्लाम की पढ़ाई करने गया था। वह 16 साल का था, जब उसने कश्मीर में घुसपैठ की थी। नवीद जट ने करीब दो साल तक लाहौर के पास स्थित लश्कर के कैंप मुरीदके और उसके बाद मनेशरा में प्रशिक्षण लिया था। वह एक अच्छा खिलाड़ी और एथलीट माना जाता था।


शुरूआत में सुरक्षाबलों को बनाया निशाना

मुनु, अबु और छोटू के कोड नाम से अलग-अलग समय पर वारदात करने वाला नवीद जट वर्ष 2014 में शमसीपोरा में पकड़ा गया और उसके बाद वह इस साल छह फरवरी तक जेल में बंद रहा था। छह फरवरी को वह इलाज के लिए जेल से एसएमएचएस अस्पताल पहुंचा और वहां अपने साथियों संग दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हो गया था। उसने वर्ष 2014 में दो पुलिसकर्मियों को अवंतीपोरा के इलाके में मौत के घाट उतारने के अलावा वर्ष 2013 में पुलवामा में एक पुलिस और एक सीआरपीएफ कर्मी की हत्या भी की थी।


उसने ही इस साल जून माह के दौरान पत्रकार शुजात बुखारी व उनके दो अंगरक्षकों की हत्या की थी। गत सप्ताह उसका करीबी आजाद अहमद दादा अपने अन्य साथियों संग सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इसके बाद दो दिन पहले उसका एक अन्य साथी एजाज अहमद मकरु उर्फ मौलवी भी मारा गया था।

 

सुरक्षाबलों ने तोड़ी लश्कर की कमर

लालचौक से करीब 15 किलोमीटर दूर कोठीपोरा में बुधवार को 15 लाख के इनामी आतंकी नवीद जाट उर्फ हंजला को उसके एक साथी समेत मार गिराते हुए सुरक्षाबलों ने न सिर्फ पत्रकार शुजात बुखारी समेत तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत का बदला लिया बल्कि कश्मीर में लश्कर की कमर भी तोड़ दी। करीब तीन घंटे की मुठभेड़ में तीन सैन्यकर्मी भी जख्मी हुए और आतंकी ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया। इस दौरान मुठभेड़स्थल पर जमा हुए आतंकी समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में छह लोग जख्मी हो गए। हालात को देखते हुए प्रशासन ने बड़गाम के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के साथ ही बनिहाल-बारामुला रेल सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

 

ऐसे मारा गया

जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि नवीद जट अपनी जान बचाने के लिए श्रीनगर के पास ही छिपा हुआ है। पुलिस ने अपने सभी मुखिबरों को सक्रिय किया और देर रात पता चला कि वह लालचौक से करीब 15 किलोमीटर दूर कोठीपोरा, छत्रगाम में छिपा हुआ है। बुधवार सुबह नमाज की अजान के बाद सुरक्षाबलों ने गांव में तलाशी अभियान शुरू किया और साढ़े छह बजे के करीब जैसे ही जवान आतंकी ठिकाना बने मकान के पास पहुंचे, अंदर छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ कर भागने का हर संभव प्रयास किया। इस दौरान तीन जवान भी जख्मी हो गए। लगभग तीन घंटे तक चली में वहां छिपे दो आतंकी मारे गए। बाद गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव और हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला। नवीद के साथ मारा गया दूसरा आतंकी स्थानीय है। हालांकि उसकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है|

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो