
जम्मू कश्मीर: बडगाम एनकाउंटर में मारा गया लश्कर आतंकी नवेद जट, पत्रकार सुजाद बुखारी की हत्या में था शामिल
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बडगाम एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी नवेद जट भी मारा गया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी नवेद जट के मारे जाने की खबर है। बता दें कि नवेद फरवरी में श्री महाराजा हरिसिंह अस्पताल से फरार हो गया था। पत्रकार शुजात बुखारी की 14 जून को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव इलाके में बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में बुखारी के दो निजी सुरक्षा अफसर भी मारे गए थे। इन हत्यारों में दो लोग दक्षिण कश्मीर के रहने वाले थे, वहीं तीसरा पाकिस्तानी नागरिक था। फरार आतंकी नवेद जट पाकिस्तान में मुल्तान के साहिवाला इलाके का रहने वाला था। वह बीते कुछ सालों से दक्षिण कश्मीर में रहकर आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की भी खबर है।
एक जवान शहीद
सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी बडगाम सेक्टर में छुपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने जब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। काफी देर तक चली फायरिंग में दो आतंकी मारे गए और तीन सेना के जवान घायल हो गए। घायल जवानों में से एक जवान शहीद हो गया।
दोनों तरफ से फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। सेना ने आतंकी हमले को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर बुला लिया । साथ ही इस क्षेत्र में सेना की गश्त भी तेज कर दी गई है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर के बडगाम में एक नवंबर को दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थराव किया।
Updated on:
28 Nov 2018 12:33 pm
Published on:
28 Nov 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
