24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जम्मू में लोहड़ी की धूम, ‘हीरन’ नृत्य कर बांधा समां

Watch Video: पूरे देश में लोहड़ी के त्योहार की (Lohri Celebration) धूम है। जगह-जगह (Lohri Celebration In Jammu) कार्यक्रम का आयोजन (Heeran Dance) किया जा (Lohri 2020) रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
Video: जम्मू में लोहड़ी की धूम, 'हीरन' नृत्य कर बांधा समां

Video: जम्मू में लोहड़ी की धूम, 'हीरन' नृत्य कर बांधा समां

(जम्मू): पूरे देश में लोहड़ी के त्योहार की धूम है। जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रात को एक अलग ही समां हर जगह देखने को मिलने वाला है। जम्मू में भी इस अवसर पर कई तरह के विशेष आयोजन किए गए। लोहड़ी के मौके पर किए जान वाले सांस्कृतिक नृत्य सबसे बड़ा आकर्षण है।

यह भी पढ़ें:शातिर तरीके से देने वाले थे सुरक्षाबलों को चकमा, DSP और 2 आतंकी गिरफ्तार, हुए कईं खुलासे

लोहड़ी के मौके पर जम्मू से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो त्योहार की धूमधाम को दर्शाने के लिए काफी है। स्थानीय वेशभूषा में सज धज कर लोग 'हीरन' जो कि लोहड़ी के मौके पर किए जाने वाला पारंपरिक नृत्य है करते नजर आ रहे है। भंगडे की ताल पर स्थानीय कलाकार जमकर थिरके। लोगों ने भी इसका खूब आनंद लिया। नृत्य खत्म होने के बाद सभी एक दूसरे को लोहड़ी बधाई देते नजर आए।


जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:Video: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा कारगिल