
Video: जम्मू में लोहड़ी की धूम, 'हीरन' नृत्य कर बांधा समां
(जम्मू): पूरे देश में लोहड़ी के त्योहार की धूम है। जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रात को एक अलग ही समां हर जगह देखने को मिलने वाला है। जम्मू में भी इस अवसर पर कई तरह के विशेष आयोजन किए गए। लोहड़ी के मौके पर किए जान वाले सांस्कृतिक नृत्य सबसे बड़ा आकर्षण है।
लोहड़ी के मौके पर जम्मू से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो त्योहार की धूमधाम को दर्शाने के लिए काफी है। स्थानीय वेशभूषा में सज धज कर लोग 'हीरन' जो कि लोहड़ी के मौके पर किए जाने वाला पारंपरिक नृत्य है करते नजर आ रहे है। भंगडे की ताल पर स्थानीय कलाकार जमकर थिरके। लोगों ने भी इसका खूब आनंद लिया। नृत्य खत्म होने के बाद सभी एक दूसरे को लोहड़ी बधाई देते नजर आए।
Published on:
13 Jan 2020 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
