(श्रीनगर): जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के बाद पहली बार नेशनल कान्फ्रेंस( एनसी) के नेताओं ने नजरबंद फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार से वार्ता के बाद इस मुलाकात की स्वीृकति दी। नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल पिता-पुत्र से मिला। इस दल में 15 सदस्य शामिल थे।
मुलाकात के बाद एनसी प्रदेशाध्यक्ष राणा ने बताया कि दोनों स्वस्थ हैं पर राज्य के घटनाक्रम से दुखी हैं। राणा ने मुलाकात के लिए इस स्वीकृति को सकारात्मक प्रयास बताते हुए कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए मुख्यधारा के नेताओं को रिहा करना होगा। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी किए जाने के बाद
विरोध करने के कारण फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास और उमर अब्दुल्ला गेस्ट हाउस में नजरबंद हैं।
जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें: आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाबलों के जवान, हथियारों के साथ जैश आतंकी गिरफ्तार