
जमशेदपुर। न्यू बारीडीह पेट्रोल पंप के पास बीती रात इनोवा कार और टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार छह लोग घायल हो गए। सभी को तत्काल स्थानीय लोग की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है।
घायल विशाल ने बताया कि वे टेंपो पर सवार होकर जोजोबेड़ा स्थित रेस्ट हाउस जा रहे थे। न्यू बारीडीह पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही इनोवा कार ने सीधी टक्कर मार दी। सभी घायल कान्वाई चालक बारीडीह व बिरसानगर के रहने वाले हैं। वह गुरुवार को टाटा मोटर्स से चेसिस लेकर बाहर जाने वाले थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
